मंदसौर 2 फरवरी 22/ किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए इसे किसानों को आत्म-निर्भर बनाने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा है कि बजट से खेती को लाभ का धंधा बनाने में मदद मिलेगी। मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि भारत सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये प्रावधान किये हैं। इससे विदेशों में निर्मित पेस्टीसाइड और रासायनिक खाद की खेती से मुक्ति मिलेगी। इनके उपयोग से हमारे देश की पूँजी विदेशों में चली जाती थी, उस पर भी रोक लगेगी। उन्होंने कहा है कि किसानों को प्राकृतिक खेती के लिये प्रशिक्षित करेंगे।कृषि मंत्री ने कहा है कि बजट में कृषि को टेक्नालॉजी से जोड़कर कृषकों को आत्म-निर्भर बनाने वाला बजट बनाया गया है। इससे गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार और किसान लाभान्वित होंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.