खरगोन 26 फरवरी 2022। जल जीवन मिशन के तहत घर-घर जल पहुंचाने के लिए लोक स्वास्थ्य
यांत्रिकी विभाग द्वारा नल जल योजना के कार्य किए जा रहे हैं। जिले भर में हो रहे निर्माण कार्य के
पूर्ण व प्रगतिरत कार्यों के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांक सिंह अधिकारियों को नियुक्त किया
है। जल जीवन मिशन के तहत जनपद पंचायत भगवानपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत
गोपालपुरा, रसगांगली, बाणगंगा तथा सेजला में प्रगतिरत कार्यों के तकनीकी मापदंड एव गुणवत्ता के
भौतिक सत्यापन के लिए जपं भगवानपुरा के उपयंत्री श्री महेश रावत तथा पर्यवेक्षण अधिकारी ग्रा. या.
खरगोन के कार्यपालन यंत्री को नियुक्त किया है। वहीं जनपद पंचायत भगवानुपरा के ग्राम
गलतार, गारी, दाउदखेडी, थरड़पुरा, गुलझिरी के प्रगतिरत कार्यों के लिए सत्यापनकर्ता अधिकारी जपं
भगवानपुरा के श्री कैलाश डुडवे एवं पर्यवेक्षण अधिकारी ग्रा.या. से खरगोन के कार्यपालन यंत्री को
नियुक्त किया है। इसी तरह जनपद पंचायत
महेश्वर, सेगांव, गोगांवा, भीकनगांव, खरगोन, बड़वाह, झिरन्या, कसरावद के अंतर्गत आने वाली ग्राम
पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण हुए एवं प्रगतिरत कार्यों की भौतिक सत्यापन एवं पर्यवक्षण
के लिए सत्यापनकर्ता एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों को नियुक्त किया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.