संस्कार सेना द्वारा मनाया माता पिता पूजन दिवस दर्शक हुए भावुक दिल्ली इलाहाबाद सहित अनेक जगह से आए अतिथि
Type Here to Get Search Results !

संस्कार सेना द्वारा मनाया माता पिता पूजन दिवस दर्शक हुए भावुक दिल्ली इलाहाबाद सहित अनेक जगह से आए अतिथि




संस्कार सेना द्वारा मनाया माता पिता पूजन दिवस दर्शक हुए भावुक
दिल्ली इलाहाबाद सहित अनेक जगह से आए अतिथि
14 फरवरी को संस्कार सेना द्वारा भोपाल में माता पिता पूजन संस्कार दिवस मनाया गया जिसमें माता पिता की सामूहिक महा आरती पूजा करते हुए नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी को माता पिता के प्रति मोटिवेशनल संदेश दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार संपादक शिव विनायक शर्मा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वेब पोर्टल चैनल वेलफेयर एसोसिएशन राष्ट्रीय महासचिव एवं फिल्म टीवी मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन लियाकत अली दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुंद्रा राष्ट्रीय महासचिव  इलाहाबाद से वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सिन्हा उपाध्यक्ष अशोक निषाद संस्कार सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील शेरिया राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहरा रोहित ठाकुर संरक्षक जगदीश जोशी महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री चंद्र कुमारी गुप्ता साईं हॉस्पिटल के डॉक्टर राकेश तिवारी  पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा जैन भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपेश मीणा गल्ला व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं संस्कार सेना के प्रदेश संयोजक जमुना प्रसाद गौर प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश राय कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह पाल शांतिलाल परोलिया प्रदेश सचिव राधेश्याम व्यास राहुल बैरागी राम निरंजन पटेल डॉ रामपाल मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल अनिल सोनी एडवोकेट विनोद मालवीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती रमा निगम भारती नोलसिया कल का धुर्वे प्रदेश सलाहकार गिरजेश कुशवाह रायसेन जिला अध्यक्ष बबलू वर्मा भोपाल जिला अध्यक्ष दीवान सिंह मीणा राजगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम नागर ममता अहिरवार मुकेश बैरागी पवन शर्मा मंडीदीप से प्रकाश दुबे प्रियंका गौर सुरेश मालवीय पंकज खत्री नवाब भाई निहाल भाई औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब के अध्यक्ष भरत निहाल मोहन योगी डॉक्टर शैलेंद्र मीणा प्रदीप मैथिल अमन राठौर प्रशांत पथोरिया वंदना मैडम राजेश पटेल सुनील कीर सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित रहे संस्थापक हरभजन जांगड़े ने बताया कि आज के परिवेश में युवा संस्कार विहीन नजर आते हैं जिन्हें माता-पिता के सम्मान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य संस्कार सेना माता पिता पूजन सहित अनेक कार्यक्रम करती है सर्वोपरि माता पिता है जिनका हमें सम्मान करना है आज हम देखते हैं आए दिन अप्रिय घटनाएं घटित हो रही है जिसका मुख्य कारण संस्कार का अभाव है युवा घर से अपने माता पिता के चरण स्पर्श कर अपने दिनचर्या की शुरुआत करेगा तो वह दूसरे की बहन बेटी को भी अपनी बहन के रूप में देखेगा और उसका सम्मान करेगा
माता-पिता बच्चों को बड़े अरमान के साथ परवरिश करते हैं अपने जीवन का सब कुछ समर्पण कर उन्हें उच्च शिखर तक पहुंचाते हैं जब बूढ़े माता-पिता को उनके सहारे की आवश्यकता होती है तो वही बच्चे उन्हें वृद्ध आश्रम की चौखट पर पहुंचा देते हैं यह क्रम निरंतर बढ़ रहा है जिसे रोकना होगा तभी हम अपने भारतीय संस्कृति को बचा पाएंगे अन्यथा हम अपने माता पिता के साथ जो बर्ताव करेंगे हमारे बच्चे उससे भी ज्यादा बढ़कर हमारे साथ व्यावहार करेंगे कार्यक्रम का सफल संचालन संस्कार सेना आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पंडित एवं प्रदेश सचिव भारती नोलसिया ने किया



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------