मकर संक्रान्ति के बाद शुरू हुए मांगलिक कार्यों पर अब जल्द ही कुछ समय के लिए रोक लगने वाली है
Type Here to Get Search Results !

मकर संक्रान्ति के बाद शुरू हुए मांगलिक कार्यों पर अब जल्द ही कुछ समय के लिए रोक लगने वाली है

सांचेत मकर संक्रान्ति के बाद शुरू हुए मांगलिक कार्यों पर अब जल्द ही कुछ समय के लिए रोक लगने वाली है. अब फरवरी में शादी के लिए सिर्फ तीन शुभ मुहूर्त बचे हैं जो और 20 और 21फरवरी तक हैं. इसके बाद करीब डेढ़ माह के लिए विवाह और गृहप्रवेश, मुंडन, नामकरण सहित अन्य मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा क्योंकि 24 फरवरी से गुरु अस्त हो जाएंगे. देवगुरु बृहस्पति को शादी समेत किसी भी मांगलिक कार्य का कारक माना जाता है. इन कार्यों को संपन्न कराने के लिए बृहस्पति का उदय होना बहुत जरूरी है. इसके बाद 15 अप्रैल के बाद ही शुभ कार्यों की दोबारा शुरुआत होगी.
24 मार्च तक अस्त रहेंगे बृहस्पति
देवगुरु बृहस्पति 24 फरवरी से 24 मार्च के बीच अस्त रहेंगे. इस एक माह में कोई शुभ कार्य नहीं होगा. होलाष्टक लग जाएंगे और उसके बाद सूर्य के मीन मलमास शुरू हो जाएंगे. इस तरह 15 अप्रैल तक सभी शुभ कार्यों पर रोक रहेगी. सिर्फ 4 मार्च को फुलेरा दूज होने की वजह से आप उस दिन कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. फुलेरा दूज को अबूझ मुहूर्त माना जाता है. इस दिन आप कोई भी मांगलिक कार्य बगैर किसी ज्योतिष से परामर्श लिए भी कर सकते हैं.
कैसे अस्त होता है कोई ग्रह
बता दें कि 13 फरवरी 2022 की सुबह सूर्य राशि बदलकर मकर राशि से कुंभ राशि में आ चुका है. गुरु पहले से कुंभ में मौजूद हैं.पंडित अरुण कुमार शास्त्री के मुताबिक जब सूर्य किसी ग्रह के करीब आता है तो उस ग्रह की शक्तियां कमजोर होने लगती हैं, इसे ही ग्रह का अस्त होना कहा जाता है. इस तरह सूर्य के देवगुरु बृहस्पति के करीब आने से गुरु बृहस्पति भी अस्त हो जाएंगे. गुरु को शास्त्रों में शुभ कार्यों के प्रतीक माना गया है, इसलिए उनके अस्त होते ही शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है.
धनु और मीन के स्वामी है गुरु
देवगुरु बृहस्पति को धनु व मीन राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है. ऐसे में जब देवगुरु बृहस्पति अस्त होंगे तो इन राशियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में इन राशियों को प्रतिकूल प्रभावों से बचने के लिए गुरु से संबन्धित उपाय करने चाहिए. इस बीच गुरुवार का व्रत रखें. चने की दाल, गुड़ आटे की लोई में डालकर और थोड़ी सी हल्दी डालकर गाय को खिलाएं. गाय की सेवा करें।
सांचेत 2022 में 15 दिन के अंतराल में लगेंगे दो बड़े ग्रहण, 3 राशि वालों को मिलेगी बड़ी सफलता पंडित अरुण कुमार शास्त्री ने बताया की
साल का पहला ग्रहण 30 अप्रैल को लगेगा तो दूसरा ग्रहण 16 मई को लगेगा। इन दोनों ही ग्रहण का तीन राशि वालों पर सबसे शुभ प्रभाव पड़ेगा।

साल 2022 में कुल 4 ग्रहण लगेंगे। जिसमें दो सूर्य ग्रहण होंगे और दो चंद्र ग्रहण। वैज्ञानिक और धार्मिक दोनों ही दृष्टिकोण से ग्रहण का विशेष महत्व माना जाता है। इस साल का पहला ग्रहण 30 अप्रैल को लगेगा। ये सूर्य ग्रहण होगा। वहीं दूसरा ग्रहण इसके ठीक 15 दिन बाद यानी 16 मई को लगेगा। ये चंद्र ग्रहण होगा। इन दोनों ही ग्रहण का लोगों के जीवन पर अच्छा या बुरा प्रभाव पड़ेगा। यहां आप जानेंगे किन 3 राशि वालों के लिए ये ग्रहण शुभ साबित होंगे।
2022 में 15 दिन के अंतराल में लगेंगे दो बड़े ग्रहण, 3 राशि वालों को मिलेगी बड़ी सफलता

मेष राशि: इस राशि वालों के लिए ये दोनों ही ग्रहण शुभ साबित होंगे। आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आएगा। करियर के क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगेगा। ऑफिस में आपके काम की जमकर तारीफ होगी। जिस काम में हाथ डालेंगे उसमें सफलता प्राप्त होने के आसार रहेंगे। बिजनेस में लाभ प्राप्त करने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। इस अवधि में की गई यात्रा से अच्छा धन अर्जित कर सकेंगे।
सिंह राशि: ग्रहण का इस राशि वालों पर बेहद शुभ प्रभाव पड़ेगा। यात्रा सुखद रहेगी। नई नौकरी की तलाश पूरी होगी। अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो इस समय आपको अच्छी जॉब के ढेरों ऑफर आ सकते हैं। पदोन्नति होने और सैलरी बढ़ने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। नए काम की शुरुआत के लिए समय अच्छा है। इस दौरान आप धन की बचत कर पाने में भी सफल रहेंगे।

धनु राशि: आपके लिए ये समय काफी शुभ साबित होगा। आपको लगभग हर काम में सफलता प्राप्त होने की उम्मीद रहेगी। माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलेगा। बिजनेस में अच्छी तरक्की हासिल कर सकेंगे। कार्यस्थल में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। नई योजनाओं पर काम करने से लाभ मिलेगा। अटके हुए काम पूरे होंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------