श्योपुर, 14 फरवरी 2022
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय रेडक्रॉस समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला चिकित्सालय के पास रेडक्रॉस को पूर्व में भूमि आवंटित की गई थी। जिसकी सभी कार्यवाहियां पूर्ण हो चुकी है। इस आवंटित भूमि पर रेडक्रॉस द्वारा धर्मशाला का निर्माण कराया जायेगा। जिससे जिला चिकित्सालय में आने वाले रोगियों के परिजनों को आवासीय सुविधा प्राप्त होगी। बैठक में डीएफओ सामान्य वन मंडल श्री सीएस चौहान, समिति के सचिव डॉ ओमप्रकाश शर्मा, सदस्यगण पूर्व विधायक श्री सत्यभानू चौहान, पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, श्री गिर्राज चौधरी, श्री महावीर गुप्ता, श्री मनोज अग्रवाल, श्री अशोक गोयल, श्री आलोक चौहान, श्री भीमसेन शर्मा, श्री कैलाश पाराशर, श्री कैलाश गर्ग उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने निर्देश दिये कि शीघ्र ही जिला रेडक्रॉस समिति की अगली बैठक आयोजित की जाये, जिसमें धर्मशाला निर्माण का पूर्ण प्रस्ताव रखा जाये। इसके अलावा जिला रेडक्रॉस समिति के निर्वाचन की प्रक्रिया भी कराई जाये। उन्होने प्रदेश कार्य समिति के लिए नाम प्रस्तावित करने हेतु अगली बैठक में प्रबंध समिति से नाम प्रस्तावित कराये जाने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर सचिव डॉ ओमप्रकाश शर्मा ने जानकारी दी कि रेडक्रॉस के पास अभी 21 लाख 07 हजार रूपयें की राशि है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की चेयरमैन श्रीमती संतोष मेहता के निधन उपरांत आयोजित पहली बैठक के समापन पर सदस्यों द्वारा श्रद्धाजली देने के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.