नोएडा। गुरुवार शाम नोएडा में सब कुछ सामान्य था। लेकिन शाम 6 बजे करीब अचानक कुछ सेक्टर में अफरा-तफरी मच गई। एक अजीब से बदबू महसूस की जाने लगी। कोई इसे इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की पीएनजी बता रहा था तो कोइ कुछ और। दहशत के चलते लोगों ने अंधेरा होने पर भी घरों की लाइट नहीं जलाई। खाना बनाने के लिए गैस का चूल्हा भी नहीं जलाया। सुरक्षा के चलते लोग हाई राइज बिल्डिंगों से नीचे उतर आए। सोशल मीडिया पर एक खबर यह भी चली कि दलित प्रेरणा स्थल पार्क के पास गैस में एक तरह की गंध मिलाई जाती है वो लीक हो गई है। जब देर रात यह पता चला कि एक कार से गैस लीक होने के चलते यह बदबू फैली है तो लोगों ने राहत की सांस ली।
सबसे पहले गैस की बदबू नोएडा के सेक्टर-128 के एरिया से आना शुरू हुई। लोगों ने फौरन ही इसकी सूचना पुलिस और आईजीएल कंपनी के अफसरों को दी। फौरन ही कंपनी के कर्मचारी और पुलिस सक्रिय हो गई। गैस लीकेज की जगह को तलाशा जाने लगा। लेकिन जब तक लीकेज मिलता दूसरे सेक्टर्स से भी पुलिस कंट्रोल रूम और कंपनी के ऑफिस में खबर आने लगी कि सेक्टर सेक्टर-132, और 93 में भी गैस की बदबू आ रही है। तब तक यह खबर सोशल मीडिया पर भी फैल गई। अब तो जितने मुंह उतनी बातें थीं। सोशल मीडिया के एक ग्रुप में किसी ने पोस्ट डाली कि दलित प्रेरणा स्थल के पास आईजीएल कंपनी गैस में एक गंध मिलाती है, जिससे गैस लीक हो तो उसकी गंध से पता चल जाए। यही गंध लीक हुई है जो वातावरण में मिल गई है। क्योंकि गैस लीकेज की सबसे पहली सूचना सेक्टर-128 से आई थी तो कंपनी के कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड के जवानों ने इसी सेक्टर में तलाश तेज कर दी। इसी दौरान इस सेक्टर की जेपी पवेलियन हाइट्स सोसाइटी के एक बेसमेंट से गैस की तेज बदबू आने का पता चला। जब जांच की गई तो मालूम हुआ कि गैस का लीकेज एक कार से हो रहा था। फौरन ही कार मालिक को बुलाया गया। पूछने पर कार मालिक ने बताया कि शाम को लौटते वक्त उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उन्होंने कार को लाकर बेसमेंट में खड़ा कर दिया। लेकिन एक्सीडेंट के चलते गैस लीक होने लगी थी इसका उन्हें पता नहीं चला। बाद में कार को बेसमेंट से निकालकर बाहर किया गया और मैकेनिक को बुलाकर उसे सही कराया गया।
गैस लीकेज से नोएडा के कुछ सेक्टर में घंटों रही अफरा-तफरी
रविवार, फ़रवरी 27, 2022
0
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.