आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश द्वारा ज्ञापन पत्र दिया
Type Here to Get Search Results !

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश द्वारा ज्ञापन पत्र दिया

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश द्वारा ज्ञापन पत्र दिया
एडिटर इन चीफ अभिषेक मालवीय 7477071513
सांचेत आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश जिला शाखा रायसेन द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र दिया विधायक विधानसभा सांची एवं स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन विषय अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगों और समास्याओं का निराकरण करने इस विषय में विषयांतर्गत आपसे आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश अपने अध्यापक शिक्षक संवर्ग की निम्नलिखित लंबित मांगों और समास्याओं का निराकरण करवाने का अनुरोध करता है ।
(01) अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति पुरानी पेंशन लागू की जावे ।
(02) विगत वर्षों में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्य के अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए जावे । 
(03) 2006, 2007,2008 ,2009 में नियुक्ति अध्यापक शिक्षक की प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान/ समयमान वेतनमान एवं 1998 और 2001 में नियुक्ति अध्यापक शिक्षक संवर्ग के द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान/ समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए जावे । 
(04) गुरूजी संवर्ग के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी शिक्षा गारंटी शाला से शासकीय प्राथमिक शाला में उन्नयन दिनांक से वरिष्ठता का लाभ प्रदान किया जावे । ( उक्त लाभ छत्तीसगढ़ में गुरूजी संवर्ग को दिया गया है ) 
(05) समस्त शासकीय कर्मचारियों की प्रतिवर्ष 01अप्रैल की स्थिति में समस्त विभागों और नियुक्ति कर्ता अधिकारियों द्वारा अपने कर्मचारियों की आपसी वरिष्ठता जारी की जाती है । लेकिन विगत तीन वर्षों से अध्यापक शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों की उनके अधिकतर नियुक्ति कर्ता अधिकारियों द्वारा आपसी वरिष्ठता सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है जिसे अविलंब प्रकाशित करवाकर अध्यापक शिक्षक संवर्ग की उच्च माध्यमिक शिक्षक की प्राचार्य पद पर , माध्यमिक शिक्षक की उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर और प्राथमिक शिक्षक की माध्यमिक शिक्षक पद पर पदोन्नति के लिए 50% रिक्त पदों पर पदोन्नति की जावे ।
(06) अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी केन्द्रीय कर्मचारियों के समान मंहगाई भत्ता दिया जावे ।
(07) विगत वर्षों में सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापक शिक्षक संवर्ग को 500 से 2500 रूपए मासिक पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन के अनुसार मासिक पेंशन भुगतान की जावे ।।
(08) सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी ग्रेच्युटी का लाभ दिया जावे ।
(09) अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी ग्रीनकार्ड की वेतन-वृद्धि का लाभ दिया जावे । 
(10) 2006 या उसके बाद नियुक्ति अध्यापक शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति में सुधार किया जावे । 
(11) 01 जुलाई 2018 से नवीन शिक्षक संवर्ग शामिल होने से वंचित शेष सभी अध्यापक संवर्ग , संविदा शिक्षक संवर्ग और गुरूजी संवर्ग को विभागीय जानकारी लेकर नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल किया जावे ।
ज्ञापन देने वाले में उपस्थित-
1. श्री सीताराम रैकवार जी (प्रांतीय उपाध्यक्ष)
2. श्री भँवर सिंह मौर्य (जिला कोषाध्यक्ष)
3. श्री राजेश जोशी जी (जिला संयोजक)
4. श्री बबलू चिढ़ार (तहसील अध्यक्ष)
5. श्री राजकुमार धाकड़ (जिला सचिव)
 6,श्री राजेंद्र बघेल ब्लॉक अध्यक्ष सांची आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश
जिला शाखा रायसेन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------