ग्राम खंडेरा में बंदरों के आतंक से परेशान नागरिकों ने लगाया चक्का जाम
Type Here to Get Search Results !

ग्राम खंडेरा में बंदरों के आतंक से परेशान नागरिकों ने लगाया चक्का जाम

ग्राम खंडेरा में बंदरों के आतंक से परेशान नागरिकों ने लगाया चक्का जाम
एडिटर इन चीफ अभिषेक मालवीय 
सांचेत चक्काजाम कर लगाई गुहार, ‘बचाएं लंगूर से’ ग्राम खंडेरा के लोग काफी दिनों से परेशानी में है बंदरों के आतंक से रहना मुश्किल हो गया है लोगों द्वारा बंदर होने की शिकायत वन विभाग अथवा 181 सीएम हेल्पलाइन पर कर चुके हैं पर आज तक इसका कोई असर नहीं हुआ है लोगों द्वारा मजबूर होकर चक्का जाम किया शनिवार को दोनों तरफ रोड जाम हो गया। बंदर के आतंक से परेशान खंडेरा ग्राम के लोगों ने शनिवार सागर भोपाल मार्ग पर ग्राम खंडेरा में चक्काजाम कर अपनी परेशानी प्रशासन तक पहुंचाई। आधा घंटा तक चले जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा खंडेल गांव में काफी समय से लंगूर आतंक है। अभी तक यह आधा दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है। इसे लेकर लोगों में इस कदर भय है कि आते-जाते उनकी निगाहें इधर-उधर घूमती रहती है कि कहीं वह उनपर हमला न बोल दे। बंदर के आतंक से परेशानी लोग शनिवार को इसे पकड़ने की मांग को लेकर घरों से निकलकर सड़क पर पहुंच गए और सागर भोपाल पर सड़क जाम कर दिया। ग्राम खंडेरा के ग्राम वासियों का कहना है कच्चे मकानों के कबेलू नही बचे ओर ये बन्दर लोगों को देखकर झूम जाते है एक झूमता है उसके साथ सभी झूमने लगते है लोगों का रहना मुश्किल हो गया है वनविभाग से गुहार लगाई थी और वनविभाग द्वारा एक बार पिंजरा भी रखा गया था पर एक बन्दर पकड़ने के बाद पिंजरा भी ले गए और आज तक वन विभाग बालो का कोई पता नही ग्राम वाशियों का कहना है अगर हमारे ग्राम को जल्द ही बंदरों से मुक्ति अगर नहीं दिलाई गई तो फिर से हम चक्का जाम करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------