नर्मदापुरम/15,फरवरी,2022/ शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में आज "नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 "के अंतर्गत सामुदायिक जुड़ाव परियोजना के विद्यार्थी क्षेत्रीय कार्य के लिए सामाजिक , सरकारी और गैर सरकारी संगठनों में प्रशिक्षण हेतु भेजे गए। उससे पूर्व उनके साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें प्राचार्य डॉ. ओ. एन. चौबे ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मनुष्य समाज में रहते हुए भी परिवार ,रिश्ते, नाते और भावनात्मक संबंधों से दूर हो रहा है ।मनोवैज्ञानिक रूप से उसमें सामाजिक सरोकार की प्रवृत्ति खत्म हो रही है ।विद्यार्थियों में इन्हीं मूल्यों के विकास के लिए "नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020" में "सामुदायिक परियोजना क्षेत्र कार्य" को अनिवार्य विषय के रूप में जोड़ा गया है। जिससे छात्र समाज में जाकर समस्याओं का अध्ययन करें और व्यवसायिक सेवा के रूप में भी समाज कार्य को कैरियर के क्षेत्र में अपना सकते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता और एन.जी.ओ. संचालक श्री गौरव सेठ ने कहा कि आज आवश्यकता है सामुदायिक सोच विकसित करने की। मानवतावादी दर्शन , वैज्ञानिक ज्ञान और नवाचारों के द्वारा समाज के लिए कल्याणकारी कार्य किए जाएं।डॉ. बी.सी. जोशी, डॉ. हंसा व्यास, डॉ. के. जी. मिश्र ने भी छात्रों को सामाजिक दशाओं में परिवर्तन और रचनात्मकता के विकास के लिए प्रेरित किया। डॉ. अंजना यादव ने आभार प्रस्तुत करते हुए कहा कि समाज कार्य व्यक्तिक, सामूहिक और सामुदायिक स्तर पर सहायता प्रदान करने और नए बदलाव की प्रक्रिया है जो सामाजिक व्यवस्था में वांछित परिवर्तन लाती है। डॉ. आर. एस. बोहरे श्री. जी. पी. रैकवार, डॉ. आलोक मित्रा, डॉ. योगेंद्र सिंह,डॉ. मनीष परिहार, श्री अमित दीक्षित, श्री नितिन वाघमारे, कु. शबनम कुरैशी, कु. दीपा पालीवाल, छात्र रोहित कीर, सोमेंद्र, साक्षी शर्मा, प्रियंका, किरण, सौरभ, विकास, जितेंद्र केवट सहित सामुदायिक समूह के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सामुदायिक जुड़ाव परियोजना के विद्यार्थी क्षेत्रीय कार्य के लिए प्रशिक्षण हेतु भेजे गए
गुरुवार, फ़रवरी 17, 2022
0
Tags

Please do not enter any spam link in the comment box.