मंडलेश्वर नगर परिषद के दो वार्ड का होगा उपनिर्वाचन
Type Here to Get Search Results !

मंडलेश्वर नगर परिषद के दो वार्ड का होगा उपनिर्वाचन



खरगोन 10 फरवरी 2022। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय 

निकायों के उपनिर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस 

प्रक्रिया 

में जिले के मंडलेश्वर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 और 12 के 

उपनिर्वाचन शामिल है। कार्यक्रमानुसार निर्वाचन प्रक्रिया की सूचना 

का प्रकाशननाम निर्देशन पत्रआरक्षण सीटों की सूचना का और 

मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन 11 फरवरी को 

प्रातः 1030 बजे से होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की 

अंतिम तारीख 18 फरवरी दोपहर 3 बजे किये जाएंगे। नाम 

निर्देशन 

पत्रों की संवीक्षा 19 फरवरी को प्रातः 1030 बजे से नाम वापसी 

की तारीख 21 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक ले सकेंगे। अभ्यर्थियों 

की अंतिम सूची और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 21 फरवरी 

को नाम वापसी के तत्काल पश्चात होगा। मतदान 6 मार्च को 

प्रातः 7 बजे से 6 बजे तक होगा और मतगणना 9 मार्च को 

प्रातः 9 बजे होगी।

कलेक्टर ने निर्वाचन के लिए अधिकारियों को किया नियुक्त

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने आदेश जारी कर मण्डलेश्वर नगर 

परिषद में होने वाले उप निर्वाचन के लिए अधिकारियों को नियुक्त 


किया हैं। इनमें मण्डलेश्वर नगर परिषद में डिप्टी कलेक्टर सुश्री 

दिव्या पटेल को रिर्टनिंग अधिकारी तथा नायब तहसीलदार करही 

तहसील महेश्वर के श्री मनीष जैन को सहायक रिर्टनिंग अधिकारी 

नियुक्त किया है।

इसके अलावा नोडल अधिकारी के रूप में जिला सांख्यिकीय 

अधिकारी श्री पीएस मालवीय एवं जिला सूचना एवं विज्ञान 


अधिकारी श्री राजेन्द  पाटीदार को 02 वार्डो के मतदान 

दलमतगणना दलसेक्टर अधिकारी एवं आईटी सेल  दायित्व 

सौंपा है। वहीं जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री जेएस 


डामोर को निर्वाचन सबंधी प्रशिक्षण एवं मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ती 


संबंधी कार्य तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं के कार्यपालन यंत्री श्री 


मंयक तिवारी को ईव्हीएम प्रबंधन का दायित्व तथा जिला कोषालय 


अधिकारी श्री आनन्द पटले को मतपत्र मुद्रणनर्मदा विकास संभाग 

मण्लेश्वर के संभागीय लेखापाल श्री सुरेश कुमार मीणा को व्यय 


लेखा एवं व्यय निगरानी का दायित्व तथा भू-अभिलेख अधीक्षक 

\खरगोन के श्री पवन वास्केल को सामग्री प्रबंधन के लिए नोडल 


अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। 





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------