![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202202/index-79.jpg)
नई दिल्ली । बिंदापुर थाना क्षेत्र में एक महिला को बदमाशों ने बातों में उलझाकर ठगी का शिकार बना लिया। महिला से उनके आभूषण तक उतरवा लिए। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। आर्य समाज रोड उत्तम नगर में रहने वाली पीड़ित महिला घरेलू सहायिका का काम करती है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर वह काम करने जा रही थी। परमपुरी के पास एक युवक उनके पास आया और बताया कि वह गरीब है।
उसके मालिक ने पांच महीने से पैसे नहीं दिए। मेट्रो स्टेशन जाने तक के लिए उसके पास पैसे नहीं है। युवक ने महिला से कुछ पैसे मांगे। इसी दौरान एक और युवक वहां आया और उसने महिला से उस युवक का मदद करने को कहा। उसके बाद दूसरे युवक ने एक ई-रिक्शा रुकवाई। उस युवक को उत्तमनगर मेट्रो स्टेशन छोड़ने की बात कहकर महिला को भी उसमें बैठने के लिए कहा। महिला ने पुलिस को बताया कि मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद दोनों युवक उसे इधर उधर घूमाते रहे और बातों ही बातों में उलझाकर उनसे आभूषण उतरवा लिए। महिला से सोने की चेन, कान की बाली, एक अंगूठी उतरवा लिए। ।
Please do not enter any spam link in the comment box.