श्योपुर, 09 फरवरी 2022
सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल द्वारा जनपद पंचायत कराहल की ग्राम पंचायत सेमल्दा एवं मयापुरा का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होने सेमल्दा में एसबीएम के तहत ग्राम पंचायत में चालू किये गये कचरा संग्रहण वाहन का अवलोकन किया साथ ही नाडेप, सोक पिट तथा आवास का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके उपरांत मयापुर में कचरा पेटी, सोकपिट, मॉ की बगिया आदि कार्यो का जायजा लिया। मयापुरा के पंचायत भवन के निरीक्षण उपरांत पंचायत में साफ-सफाई ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान ग्रामों पंचायतों के सरपंच, उपयंत्री श्री विष्णुदत्त दुवे, बीसी, एसबीएम श्रीमती देवेश्वरी शर्मा, बीसी आवास श्री जगदीश कुशवाह, एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहें।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.