आज दिनांक 31 जनवरी को आयुष मंत्री श्री
रामकिशोर
’’नानो’’ कावरे के मुख्य आतिथ्य में कॉलेज छात्रों के फेयरवेल
कार्यक्रम “रूखसत” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवा
मोर्चा
जिला अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सोहागपुरे, विवेक ज्योति कॉलेज के
संचालक श्री कुणालजीत एलकर, श्री सुमित यादव उपस्थित रहे।
मंत्री श्री कावरे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत
की। विद्यार्थियों द्वारा मंचासिन अतिथियों के समक्ष सांस्कृतिक
कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को
संबोधित करते हुए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि सभी अपने लक्ष्य
निर्धारित करे और उन्हे प्राप्त करने पूरे मन से प्रयास करे। आप
अपने जीवन में जो भी बनना चाहते है, उसकी तैयारी प्रारंभ कर दे।
मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आप अपनी मंजिल को प्राप्त करे।
जीवन में सफलता आपके कदम चुमें। आपके माता-पिता और
गुरूजन भी आप पर गर्व करे, आगे चलकर आप देश और समाज
की सेवा करे। मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को
प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
Please do not enter any spam link in the comment box.