प्रकृतिक खेती कर व पौधारोपण कर मॉ नर्मदा का कर्ज चुकायें
Editor Deskगुरुवार, फ़रवरी 10, 2022
0
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहॉ कि मॉ नर्मदा का प्रदेश की सकल घरेलू उत्पाद अर्थात जी.पी.डी.पी.में 20 प्रतिशत योगदान है। मॉ नर्मदा से जहॉ प्रदेश के दर्जन भर से अधिक जिलो में मॉ नर्मदा से जहॉ पेयजल व सिंचाई का जल मिल रहा है, वहीं प्रदेश में विधुत उत्पादन में भी मॉ नर्मदा का महत्वपूर्ण योगदान है। अतः हम नर्मदा तट वासियों का भी कर्तव्य है कि प्रकृतिक खेती करें क्योकि खेतो में रसायनिक उर्वरको के प्रयोग से नर्मदा प्रदूषित हो रही है। उन्होने कहॉ कि किसान अपने पूरे खेत नही तो कम से कम एक चौथाई खेत में प्राकृतिक खेती अवश्य करें।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.