बुरहानपुर/16 फरवरी, 2022/-मध्य प्रदेश शासन अनुसूचित जाति कल्याण मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में आज 16 फरवरी, 2022 को संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संत रविदास जी के छायाचित्र में पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, जिला पंचायत सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, पूर्व महापौर श्री अनिल भोंसले, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री लखनलाल अग्रवाल, जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। स्थानीय कलाकारों द्वारा संत रविदास जी पर आधारित भजनों तथा गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं कार्यक्रम में अतिथियों ने संत रविदास जी के जीवन के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो पर चलने की बात कही। इस अवसर पर अतिथियों ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। इसी प्रकार विकाखण्ड स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत खकनार तथा नेपानगर पालिका परिषद में भी कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Please do not enter any spam link in the comment box.