बुरहानपुर/2 फरवरी 2022/-कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री प्रवीण सिंह ने जिले के रिटेलर/थोक उर्वरक विक्रेताओं के किये गये सील गोदामों में पोटाष उर्वरक के भौतिक सत्यापन करने हेतु राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल गठित किया है।
विदित है कि गत दिवस कृषि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न उर्वरक विक्रेताओं के गोदाम सील किये गये थे। जिनमें जैन फ़र्टिलाइज़र, एग्रो सर्विस सेंटर हरदा, बंधु प्रेम एजेंसी, सहारा कृषि केंद्र, सिरपुर में नवकार फर्टीलाइजर, दादाजी कृषि सेवा केंद्र, खकनार में ऐश्वर्या कृषि केंद्र, सागर कृषि केंद्र खकनार, कृष्णा कृषि केंद्र, तुकईथड़ में दीपू बीज भंडार, मेसर्स शाकिर ब्रदर्स, नाचनखेड़ा में एग्रो सर्विस सेंटर, शाहपुर में माँ इच्छाई कृषि केंद्र, डोईफोड़िया में राकेश कृषि केंद्र शामिल है।
राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल में बुरहानपुर विकासखण्ड हेतु सहायक संचालक कृषि श्री जे.एस.रावत, नायब तहसीलदार श्री गोविंद सिंह रावत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री भूपेन्द्र सोलंकी तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री दिलीप इंगले शामिल हैं। वहीं खकनार विकासखण्ड हेतु अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री दीपक मण्डलोई, प्रभारी तहसीलदार श्री जितेन्द्र अलावा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जे.एस.चौहान तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी.एस.वास्कले का संयुक्त दल गठित किया गया है।
गठित संयुक्त दल द्वारा जिले के रिटेलर/थोक उर्वरक विक्रेताओं के सील गोदामों में भौतिक रूप से उपलब्ध पोटाश उर्वरक का पीओएस मशीन अनुसार मिलान कर बेग पर प्रिन्ट एमआरपी अनुसार मात्रा का सत्यापन करेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.