विदिशा, दिनांक 31 जनवरी 2022
जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र-
छात्राओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के
तहत द्वितीय डोज का टीकाकरण करने का कार्य
सोमवार 31 जनवरी से जिले में प्रारंभ हो गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा ने
बताया
कि पहले दिन 5792 बच्चों का टीकाकरण कार्य
किया गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शर्मा ने
बताया कि विदिशा जिले में जिन स्कूलों में
टीकाकरण से सत्रो प्रथम वैक्सीनेशन केंद्र बनाया
गये थे। उन्हीं स्थलों पर द्वितीय डोज का
टीकाकरण किया जा रहा है।
Please do not enter any spam link in the comment box.