जिला पंचायत सीईओ ने परसवाड़ा में हमर सम्मान कोचिंग के छात्रों से की चर्चा साल्हें-डोरली के समस्या निवारण शिविर में हुए शामिल
Type Here to Get Search Results !

जिला पंचायत सीईओ ने परसवाड़ा में हमर सम्मान कोचिंग के छात्रों से की चर्चा साल्हें-डोरली के समस्या निवारण शिविर में हुए शामिल


दिनांक 11 फरवरी 2022 को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार द्वारा परसवाड़ा जनपद पंचायत में संचालित हमर सम्मान कोचिंग के छात्रों से मिले एवं उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे इस विषय पर छात्र छात्राओं से चर्चा की तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस सराहनीय कार्य के लिए सीईओ जनपद पंचायत परसवाड़ा को बधाई ततपश्चात ग्राम पंचायत बड़गांव के साल्हे डोरली में समस्या निवारण शिविर में जन सामान्य की समस्याओं को सुना। समस्या निवारण शिविर में वन विभाग राजस्व विभाग एनआरएचएम स्वास्थ्य विभाग उद्यानिकी विभाग कृषि विभाग महिला बाल विकास विभाग मत्स्य विभाग पशुपालन विभाग एवं ग्राम पंचायत विकास विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा लोगों को हितग्राही मूलक विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई ।शिविर में ग्राम के दिलीप मेरावी द्वारा बताया गया कि प्राथमिक शाला साल्हे डोरली का भवन जर्जर हो गया है साथ ही  नल जल योजना का लाभ भी वर्तमान समय तक ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। जिस पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा इसे शीघ्र प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार इमली टोला में आंगनवाड़ी भवन अभी तक नहीं बना है जिस पर सीईओ जिला पंचायत ने डीपीओ आईसीडीएस से बात कर भवन निर्माण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। पीएम आवास को लेकर ग्रामीणों ने अवगत कराया कि आवास हेतु रेत की समस्या आ रही है जिस पर सी ई ओ जिला पंचायत द्वारा शीघ्र ही रेत की समस्या के निराकरण की बात कही गई। राम तिलसे द्वारा बताया गया कि ग्राम कातल बोडी में प्राथमिक शाला भवन की छत जर्जर हो गई है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी भवन में बाउंड्री वाल एवं शौचालय नहीं है जिस पर सी ई ओ जिला पंचायत द्वारा बाउंड्री वाल हेतु मनरेगा से बाउंड्री वॉल बनाने हेतु प्रस्ताव भेजने कहा गया ।राजकुमार विश्वकर्मा द्वारा समस्या से अवगत कराया गया कि कातलबोडी में सिंचाई की समस्या है इस हेतु जराल जलाशय से डोरली एवं कातलबोडी में नहर निर्माण करने हेतु निवेदन किया गया जिस पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा इसके समाधान हेतु लघु तालाब एवं खेत तालाब बनाकर जल संग्रहण हेतु लोगों को समझाइश दी गई, लघु तालाब एवं खेत तालाब निर्माण होने से जन सामान्य रबी की फसल भी ले सकते हैं जिससे पलायन की समस्या समाप्त हो जाएगी ।साल्हे ग्राम में वर्तमान में मिनी आंगनबाड़ी किराए के भवन में संचालित हो रही है जिससे वहां आंगनबाड़ी भवन बनाने हेतु ग्रामीण जनों द्वारा निवेदन किया गया जिस पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा शीघ्र भवन निर्माण कराने की बात कही, साथ ही प्रधान बड़गांव के द्वारा डोरली में सामुदायिक भवन बनाने हेतु निवेदन किया गया। प्रधान बड़गांव द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत बड़गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन नहीं खुलता है जिस पर एएनएम द्वारा बताया गया कि टीकाकरण ड्यूटी होने के कारण अन्यत्र स्थान पर ड्यूटी लगी होती है जिस कारण प्रतिदिन उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुल पाता है जिस पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्देशित किया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी प्रतिदिन खुली रहे।ग्रामीण सुनील के द्वारा अवगत कराया गया कि प्राथमिक शाला डोरली में पदस्थ शिक्षक नजरीन खान जिनका अटैचमेंट परसवाड़ा में कर दिया गया है जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है जिस पर बीडीओ परसवाड़ा को निर्देशित किया गया कि उन्हें यथाशीघ्र रिलीव कर प्राथमिक शाला डोरली हेतु आदेशित करें।इसी प्रकार प्राथमिक शाला साल्हे में पदस्थ शिक्षक सुशील उइके की ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई कि उक्त शिक्षक प्रतिदिन स्कूल नहीं आते हैं तथा शराब पीकर विद्यालय आते हैं जिस पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया गया कि उक्त शिक्षक को नोटिस दिया जाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा साल्हेडोरली के गुलचंद उइके के प्रधानमंत्री आवास द्वारा नवनिर्मित घर का गृह प्रवेश कराया गया।साल्हे में स्टॉप डेम हेतु स्थल निरीक्षण के दौरान आमाखोली नाला का निरीक्षण किया गया तथा सीईओ जनपद पंचायत परसवाड़ा को निर्देशित किया गया कि आमाखोली नाला पर स्टाफ डेम बनाने से लोगों के पानी की समस्या कम होगी एवं रबी की फसलों के लिए फायदेमंद होगी। तत्पश्चात जनपद पंचायत परसवाड़ा में रोड रोलर से संबंधित स्व सहायता समूह की सदस्यों के साथ समीक्षा की गई तथा यथाशीघ्र रोड रोलर लेने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया गया।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------