कलेक्टर ने की नगरीय निकायों की योजनाओं की समीक्षा संपत्ति कर एवं जल कर बकाया वसूली का लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर ने की नगरीय निकायों की योजनाओं की समीक्षा संपत्ति कर एवं जल कर बकाया वसूली का लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश



 कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज 10 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, मलाजखंड, बैहर, कटंगी एवं लांजी के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगरीय निकायों की वसूली एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री गजानन नाफडे, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अन्य अधिकारी    कर्मचारी उपस्थित थे।कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बैठक में सर्वप्रथम नगरीय निकायों की संपत्ति कर एवं जलकर की वसूली की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संपत्ति कर एवं जलकर की वसूली के लक्ष्य को हर हाल में 31 मार्च 2022 के पहले पूर्ण करनें। लक्ष्य से कम वसूली होने पर संबंधित वार्ड प्रभारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी और उनका वेतन भी रोका जायेगा। वित्तीय वर्ष के अंत तक संपत्ति कर एवं जल कर की वसूली का इंतजार नहीं करना है। नगरीय क्षेत्र वारासिवनी एवं कटंगी में संपत्ति कर की वसूली का लक्ष्य कम रखे जाने पर कलेक्टर डा मिश्रा ने इस क्षेत्रों के मकानों का सर्वे करने के लिए एक टीम बनाने के निर्देश दिये। सर्वे का यह कार्य 07 दिनों के भीतर पूर्ण कराने कहा गया है। नगरीय क्षेत्र बालाघाट में सभी 33 वार्ड प्रभारियों को संपत्ति कर एवं जल कर की वसूली के लिए शीघ्र बैंक की मशीन उपलब्ध कराने कहा गया है। जिससे मौके पर ही कर भुगतान की रसीद भी दी जा सकेगी बैठक में बताया गया कि बालाघाट नगरीय क्षेत्र में 03 करोड़ 39 लाख 51 हजार 117 रुपये के सम्पत्ति कर के विरूद्ध 01 करोड़ 24 लाख 15 हजार 152 रुपये की ही वसूली हो पायी है। इसी प्रकार वारासिवनी में 51 लाख 69 हजार 171 रुपये की वसूली के विरूद्ध 13 लाख 50 हजार 429 रुपये की राशि वसूल की गई है। मलाजखंड में 01 करोड़ 94 लाख 40 हजार 149 रुपये के विरूद्ध 79 लाख लाख रुपये, कटंगी में 21 लाख 16 हजार 853 रुपये की वसूली के विरूद्ध 07 लाख 38 हजार रुपये, बैहर में 34 लाख 97 हजार 652 रुपये की वसूली के विरूद्ध 13 लाख 73 हजार रुपये एवं लांजी में 21 लाख 43 हजार 903 रुपये की वसूली के विरूद्ध 08 लाख 20 हजार रुपये की वसूली की गई है।प्रधानमत्री स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे इस योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप ऋण प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित करें और उनमें शीघ्र ऋण का वितरण करायें। जिन बैंकों से ऋण वितरण में समस्या आ रही है, उसे डीएलसीसी की बैठक में रखने के निर्देश दिये गये। इस योजना के अंतर्गत जिले के नगरीय निकायों द्वारा 2769 के लक्ष्य के विरूद्ध 2910 प्रकरण बैंकों को भेजे गये हैं और 1347 प्रकरणों में ऋण वितरण कर दिया गया है। स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 246 के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक मात्र 131 प्रकरणों में ही ऋण वितरण किये जाने पर नाराजगी जाहिर की गई और मार्च माह तक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। आवास योजना के अंतर्गत नगर पालिका बालाघाट, मलाजखंड एवं वारासिवनी के हितग्राहियों एवं उनके मकानों का सत्यापन राजस्व विभाग से कराने के निर्देश दिये गये।बैठक में नगरीय क्षेत्र बालाघाट, मलाजखंड, कटंगी एवं बैहर की जल आवर्धन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई और इनके कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में घर-घर जाकर कचरा एकत्र करने के कार्य की भी समीक्षा की गई और नगरीय क्षेत्रों की इस वर्ष स्वच्छता में अच्छी रैंक लाने के निर्देश दिये गये। नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के निर्देश दिये गये।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------