दर्री थाना अंतर्गत प्रेम बघेल ग्राफिक्स दुकान का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि गुरूवार की रात 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। दुकान के पीछे ही उनका मकान है। कुछ देर बाद आग की लपटें दिखाई दीतब दुकान के पास आकर देखा तो अंदर से आग लगी हुई थी। मामले की सूचना उन्हें एनटीपीसी के दमकल विभाग के साथ ही दर्री पुलिस को दी। दर्री थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे अपने बल के साथ स्थल पर पहुंचे। एनटीपीसी दमकल ने स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू करने का प्रयास कियापर सफल नहीं होने पर विद्युत कंपनी व नगर निगम से भी दमकल को बुलाया गयातब काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह फिलहाल शार्टसर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद ही आग लगने के कारण का पता चल पाएगा। दुकान संचालक के अनुसार अचानक हुई इस आगजनी में उसे लगभग आठ लाख का नुकसान हुआ है। दुकान पर रखी सारी ग्राफिक्स के मशीनें और अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं।