क्षेत्र की जनता आकर बता सकेगी अपनी समस्याएं- सांसद श्री शर्मा पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में सांसद जनसुविधा केन्द्र का हुआ शुभारंभ
Type Here to Get Search Results !

क्षेत्र की जनता आकर बता सकेगी अपनी समस्याएं- सांसद श्री शर्मा पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में सांसद जनसुविधा केन्द्र का हुआ शुभारंभ


कटनी (5 फरवरी)- क्षेत्र की जनता सहज रूप से अपनी समस्याओं को आकर यहां पर बता सकेगी। काफी दिनों से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी और इसी के चलते सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। यह बात कटनी-खजुराहो सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने सांसद जनसुविधा केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर कही। पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में प्रारंभ हुए सांसद जनसुविधा केन्द्र के शुभारंभ के दौरान सांसद श्री शर्मा ने केन्द्रीय बजट की उपलब्धियों को लेकर भी चर्चा की।

            उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री ने दूरगामी बजट जनता के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि बजट से रोजगार का सृजनगरीबों का कल्याण होगा और आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी ताकत मिलेगी। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से कटनी-खजुराहो संसदीय क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा और पूरा बुंदेलखंड हरा-भरा होगा। उन्होंने कहा कि रेल बजट में मध्यप्रदेश को भरपूर राशि दी गई है और इसके अलावा 18 फरवरी से संसदीय क्षेत्र के खजुराहो से स्पाइस जेड की सुविधा भी प्रारंभ हो रही है। इससे पहले सांसद श्री शर्मा ने मुड़वारा विधायक संदीप जायसवालबहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे के साथ पूजन कर सांसद सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायलपूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तवपूर्व विधायक अलका जैनपूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------