उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री ने दूरगामी बजट जनता के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि बजट से रोजगार का सृजन, गरीबों का कल्याण होगा और आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी ताकत मिलेगी। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से कटनी-खजुराहो संसदीय क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा और पूरा बुंदेलखंड हरा-भरा होगा। उन्होंने कहा कि रेल बजट में मध्यप्रदेश को भरपूर राशि दी गई है और इसके अलावा 18 फरवरी से संसदीय क्षेत्र के खजुराहो से स्पाइस जेड की सुविधा भी प्रारंभ हो रही है। इससे पहले सांसद श्री शर्मा ने मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे के साथ पूजन कर सांसद सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक अलका जैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
क्षेत्र की जनता आकर बता सकेगी अपनी समस्याएं- सांसद श्री शर्मा पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में सांसद जनसुविधा केन्द्र का हुआ शुभारंभ
सोमवार, फ़रवरी 07, 2022
0
कटनी (5 फरवरी)- क्षेत्र की जनता सहज रूप से अपनी समस्याओं को आकर यहां पर बता सकेगी। काफी दिनों से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी और इसी के चलते सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। यह बात कटनी-खजुराहो सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने सांसद जनसुविधा केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर कही। पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में प्रारंभ हुए सांसद जनसुविधा केन्द्र के शुभारंभ के दौरान सांसद श्री शर्मा ने केन्द्रीय बजट की उपलब्धियों को लेकर भी चर्चा की।
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.