बीते दिन युवा नेता मोनू पटेल जी के परिवार से जुड़ी एक खबर समाचार पत्र और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है , खबर भी ऐसी की जिसने सुनी उसने कहा कि ये सब भ्रामक है ,गलत है ,ऐसा नही हो सकता , जिस व्यक्ति ने कोरोना जैसे बुरे भयाभय काल मे लोगो की जिंदगी बचाने में अपना सब कुछ लगा दिया , हजारो बच्चो की पढ़ाई का जिम्मा लिया , हजारों बच्चियों की शादियां कराई, कई लोगों का अपने खर्चे पर इलाज कराया, जनसुनवाई के माध्यम से कई परिवारों के झगड़े आपसी सुलह से निपटवा दिए - उस व्यक्ति पर ऐसे आरोप सर्वथा आधारहीन प्रतीत होते है, गरीब,बेसहारा,असहाय, तथा यतीम लोगों के लिए मसीहा जैसी छवि वाले मोनू पटेल पर आरोप लगाने वाली महिला के पीछे जरूर कोई बहुत बड़ी राजनेतिक ताकत है. मोनू पटेल और उनके परिवार को बदनाम करने की एक बड़ी साजिश रची जा रही है,
ताकि उनके परिवार की छवि इन आधारहीन आरोपों से धूमिल हो जाए"
पर ऐसा हो नही सकता , गोटेगांव की जनता मूर्ख नही है , हमने देखा है गरीब,बेसहारा,असहाय,लावारिस तथा मजबूर लोगों के लिए द्वारा मोनू पटेल द्वारा संचालित कई समाजसेवी संगठन है जिसमे असहाय व अपने परिवार व समाज से तिरस्कृत किए गए लोग जिनमें बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक शामिल हैं ,मोनू पटेल की पहचान भी एक ऐसी समाजसेवी सख्सियत के रूप में रही है जिनका मुकाबला अब तक कोई दूसरा समाजसेवी नहीं कर सका है बिना धर्म-जाति व भेद-भाव के मोनू प्रत्येक दु:खी,परेशान व तिरस्कृत आत्मा को गले लगाने वाले व्यक्ति है। उनकी इसी समाजसेवा के लिए उन्हें कई मंचो पर सम्मानित भी किया गया है, पुरस्कार से भी नवाज़ा गया है। किन्तु राजनीति से जुड़े होने के कारण उनके प्रतिद्वंद्वी और विरोधी बन गए जो कि कई सालों से मोनू पटेल और उनके परिजनों को बदनाम करने की कुटिल चाल चलते रहे है , इस बार भी वही हुआ है , इस बार भी आरोप भी लगाए जा रहे हैं। परंतु मोनू पटेल ने अपनी सेवा के बल पर अपने कद को इतना ऊंचा कर लिया था कि उन पर कीचड़ उछालने वालों की हैसियत वैसी ही हो जाती जैसे कि सूरज के सामने चिराग जलाने का प्रयास करने वाले कि होती है ,
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगो की जीवन की रक्षा करने वाले , दूसरों की सहायता करने वाले लोगों के साथ इस तरीके की घिनोनी राजनीति होगी तो इससे आम नागरिकों का राजनीति से विश्वास कम हो जाएगा।
हमे भरोसा है , मोनू पटेल जी और उनके परिजनों के खिलाफ जो षड्यंत्र चल रहा है वो विफल होगा और सत्य की जीत होगी!!!!
Please do not enter any spam link in the comment box.