मंदसौर। इस बार के केन्द्रीय बजट में पिछले वर्ष की तरह ही सिर्फ आंकड़ों का खेल है। इस बजट से जहां टैक्स देने वाले मायूस हुए हैं तो वहीं मध्यमवर्गीय लोगों के लिए भी बजट में कुछ नहीं है। इस बजट से महंगाई भी बढेगी। कोरोना जैसी महामारी में भी सरकार ने आमजनों को कोई राहत नहीं दी है।
उक्त बात कहते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेन्द्र कुमावत ने बताया कि केन्द्रीय बजट सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल है। इस बजट में भी मध्यम लघु उद्योगों को बढावा देने के लिए कर्ज की राशि आवंटित की गई है जो पिछले वर्ष भी गई थी पिछले वर्ष की राशि ही कहां गई यह पता नहीं चल पाया अब पुनः राशि आवंटित कर दी गई है। श्री कुमावत ने कहा कि करोड़ो की यह राशियां सिर्फ आवंटित की जाती है इससे आमजनों को कोई फायदा नहीं पहुंचता। किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं है। बजट में पेट्रोल - डीजल पर अतिरिक्त टैक्स लगाया गया है इससे महंगाई बढेगी। श्री कुमावत ने बताया कि कुल मिलाकर बजट में कुछ नहीं है वैसे भी भाजपा की केन्द्रीय सरकार के अभी तक के सभी बजट आंकडो के मायाजाल ही रहें। कोरोना काल में भी सरकार ने आमजनों को कोई राहत नहीं दी है।
सुरेन्द्र कुमावत
9425944347
सुरेन्द्र कुमावत
9425944347
Please do not enter any spam link in the comment box.