जनसुनवाई में पिपरिया की श्रीमती सुनीता परते ने अपनी भूमि पर फर्जी तरीके से हुए कब्जे एवं फर्जी नामांतरण के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम पिपरिया को पूरे प्रकरण की जांच कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम दौडी झुनकर के किसानों ने फसल बीमा का लाभ दिलाया जाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने उपसंचालक कृषि को किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाया जाने के निर्देश दिए।माखन नगर के सुशील कुमार गौर ने रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के लिए , ग्राम पालनपुर के संजीव वेण्डिया ने राशन कार्ड बनाए जाने के लिए, नर्मदापुरम की श्रीमती मंजू चिचोलीकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार अन्य आवेदकों द्वारा भी जनसुनवाई में अपनी अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों के साथ गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर वाजिब समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया। साथ ही अन्य आवेदनों में संबंधित अधिकारियों को जांच कर शीघ्र निराकरण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
Please do not enter any spam link in the comment box.