दीनदयाल रसोई एवं रैन बसेरा को मॉडल बनाएं : आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री श्रीवास्तव श्री श्रीवास्तव ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थल का निरीक्षण
Type Here to Get Search Results !

दीनदयाल रसोई एवं रैन बसेरा को मॉडल बनाएं : आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री श्रीवास्तव श्री श्रीवास्तव ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थल का निरीक्षण

होशंगाबाद 05, फरवरी 2022/आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के साथ शहर का भ्रमण कर यहां नगरीय प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यों का जायजा लिया। श्री श्रीवास्तव ने सबसे पहले  कंचन नगर रसूलिया में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थल का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति जानी। साथ ही निर्माण कार्य में लगे मानव संसाधन , मशीनरी की जानकारी संस्था प्रभारी ली। निर्माण एजेंसी के कॉन्ट्रैक्टर ने बताया  कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य 28 नवंबर 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के वर्क प्लान को रिवाइज्ड कर कार्य में गति लाने के निर्देश कांट्रेक्टर एवं एमपीयूडीसी के अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक मानव संसाधन, मशीनरी एवं आवश्यक उपकरण निर्माण कार्य में लगाएं जाए। साथ ही कार्य की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करें।
       इसके बाद आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने बस स्टैंड पहुंचकर यहां दीनदयाल रसोई योजना के संचालन एवं रेन बसेरा पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिले में दीनदयाल रसोई योजना एवं रैन बसेरा को मॉडल बनाने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश स्तर पर इस मॉडल का अनुकरण किया जा सके। श्री श्रीवास्तव ने दीनदयाल रसोई योजना में भोजन की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया। उन्होंने यहां भोजन हेतु आए व्यक्तियों की पंजी का निरीक्षण कर पोर्टल पर एंट्री कार्य की जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों के मोबाइल नंबर भी रजिस्टर में दर्ज करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना की बेहतर ब्रांडिंग की जाए। इसके माध्यम से जरूरतमंद एवं निम्न माध्यम वर्गीय परिवारों को इसका लाभ मिले यह सुनिश्चित करें।
   श्री श्रीवास्तव ने रैन बसेरा में काउंटर पर रजिस्टर का अवलोकन कर यहां ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रैन बसेरा को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, इसे बेहतर रूप देने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।  उन्होंने रैन बसेरा में स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां रुकने वाले लोगों के सामान की सुरक्षा के लिए लॉकर भी बनाए जाएं। उन्होंने रैन बसेरा के शौचालय को पूरी तरह क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। सयुक्त श्री श्रीवास्तव ने सेठानी घाट पहुंचकर यहां नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियों का भी अवलोकन किया।
     निरीक्षण के दौरान नगरीय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास प्राधिकरण श्रीमती मोहिनी शर्मा, तहसीलदार श्री शैलेंद्र बडोनिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------