कलेक्टर श्री मिश्रा ने सोनोग्राफी कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान सोनोग्राफी कराने आई महिलाओं की भीड़ को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की और टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए। सोनोग्राफी कक्ष के बाहर बैठने के लिए कुर्सियां बढ़ाने के निर्देश भी उन्होंने सिविल सर्जन को दिए। मेटरनिटी वार्ड के पास वैक्सीनेशन सेंटर व दवा वितरण केन्द्र की व्यवस्थाओं पर कलेक्टर ने संतोष जताया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने चिकित्सकों से कहा कि आने वाले मरीजों को परेशानी न हो, यह हमारी जिम्मेेदारी है और इसका विशेष ध्यान रखें। प्रसव पूर्व कक्ष सहित अन्य वार्डों में प्रशिक्षण लेने आईं नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं से भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने संवाद किया और ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी ली। प्रसव पूर्व कक्ष की भी पुरानी चादरें बदलने व लॉड्री कर्मचारी के कर्मचारी को नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए। महिला प्रसाधन की भी ठीक से सफाई न होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने एक्सरे रूम, सहित अन्य कक्षों का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
Please do not enter any spam link in the comment box.