परीक्षा की सुचिता बनाये रखें, नकल की प्रकृति पर लगायें रोक - सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे परीक्षाओं के दृष्टिगत उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में हुआ कार्यशाला का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

परीक्षा की सुचिता बनाये रखें, नकल की प्रकृति पर लगायें रोक - सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे परीक्षाओं के दृष्टिगत उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में हुआ कार्यशाला का आयोजन



कटनी (13 फरवरी)- प्रदेशभर में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसके लिये जिलास्तर पर नियुक्त किये गये केन्द्राध्यक्षसहायक केन्द्राध्यक्ष एवं प्राचार्यों के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर कटनी के हॉल में यह कार्यशाला सोमवार को आयोजित हुई। जिसमें सबसे पहले कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित ऊर्जा साक्षरता अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

            कार्यशाला में परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने सभी केन्द्राध्यक्षों के परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के साथनकल की प्रकृति को पूर्णतः रोक लगाये जाने के निर्देश दिये। श्री गोमे ने केन्द्राध्यक्षों को सजग रहकर कार्य करने की हिदायत दी। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही करें।

            इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह ने सभी केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा सामग्री लेने से लेकर परीक्षा समाप्ति तक की कार्यवाही मण्डल के निर्देशानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी केन्द्राध्यक्षों को प्रातः समय पर थाने में पहुंचकर कलेक्टर प्रितिनिधि एवं थाना प्रभारी की उपस्थिति में प्रश्नपत्र निकालने के लिये निर्देशित किया।

            जिला समन्वयक मुकेश द्विवेदन द्वारा ऊर्जा के व्यय एवं अपव्यय के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उपस्थितों का वीएसएचए पोर्टल पर पंजीयन कराया गया एवं उन्हें 12 मॉड्यूल को पूर्ण कर सर्टिफिकेशन के लिये प्रक्रिया के संबंध में अवगत कराया गया।

            कार्यशाला में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा बनाये गये 101 परीक्षा केन्द्रों में नियुक्त केन्द्राध्यक्षें एवं सहायक केन्द्राध्यक्षें के आदेश वितरण किये गये। समन्वयक संस्था की प्राचार्य विभा श्रीवास्तव द्वारा परीक्षा सामग्री के वितरण एवं मण्डल के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। वहीं मुकेश द्विवेदी ने केन्द्राध्यक्षों के दायित्वोंमण्डल के निर्देशाजारी किये गये आदेश एवं निर्देशउड़न दस्ताकलेक्टर प्रतिनिधि के संबंध में भी विस्तृत रुप से जानकारी कार्यशाला में दी।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------