प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते शहर में हो सकता है बड़ा धमाका बीच बाजार सिलेंडर का बना वितरण केन्द्र, स्थानीय जनों ने जताई आपत्ति
Type Here to Get Search Results !

प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते शहर में हो सकता है बड़ा धमाका बीच बाजार सिलेंडर का बना वितरण केन्द्र, स्थानीय जनों ने जताई आपत्ति



सीधी।
गैस टंकी फ टने से होने वाले हादसों की संख्या में लगातार इजाफ ा हो रहा
है। आलम यह है कि कुछ माह पूर्व लापरवाही के चलते हुए हादसे में घर की
सामग्री सहित गृहणी भी इसकी चपेट मे आ गई थी, इस प्रकार की एक दो नही
अपितु पूर्व में कई घटनायें घटित हो चुकी हैं जिसकी भरपाई आजीवन नहीं करी
जा सकती है। ऐसे महौल में प्रशासन की चलर व्यवस्था के चलते जिला मुख्यालय
में संचालित शिवशक्ति भारत गैस एजेंसी पटेलपुल एवं लीना गैस एजेंसी सिविल
लाइन के द्वारा नियमों को धता बताते हुए बीच बाजार नियम विरूद्ध ढंग गैस
सिलेंडर का वितरण केन्द्र, गोदाम का स्वारूप देना बड़े हादसो को निमंत्रण
देने जैसा प्रतीत हो रहा है।
बताया जा रहा है कि जबाबदेह अधिकारियों के कुम्भकरणीय नींद के चलते इनके
मन से विधिक कार्रवाई का भय पूरी तरह से समाप्त हो चला है, तभी तो देखिए
ना दोनो एजेंसी संचालको के द्वारा सुरक्षा मानको को धता बताते हुए नियम
विरूद्ध ढंग से मनमानी कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। जबकि शहर में कभी
भी बड़ा हादसा होने का डर स्थानीयजनो को सता रहा है, जिस पर कड़ी आपत्ति
भी जताई जा चुकी है।
बाक्स
बीच बाजार गैस रिफलिंग से हो सकता है हादसा -
लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर बताया जा रहा है कि एजेंसी संचालक
एवं गैस विक्रेता के आपसी साठ गांठ के चलते अवैध रूप से एलपीजी रिफलिंग
कर सिलेंडर को मनमानी दाम पर बेंचने का कार्य विगत कई वर्षो से जोरो पर
चल रहा है। जिसमें जिला प्रशासन की मूक स्वीकृत होने की बात कही जा रही
है। ये व्यापारी चंद रूपयो के लालच में आकर प्रतिदिन सुरक्षा मानको को
धता बताते हुए एक सिलेंडर से दूसरे छोटे सिलेंडर में गैस भरने का कार्य
करते हैं। जिसके चलते पूर्व में भी कई घटनायें घटित हो चुकी हैं। ये तो
गनीमत रही कि उक्त हादसे दिन के समय हुयें, जिसमें स्थानीय जनो के पहल पर
समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिसके बाद एक सप्ताह तक तो बंदिसो के
साथ अवैध रिफलिंग का कार्य चला किन्तु उसके बाद फिर से स्थानीय लालता
चौक, आजाद नगर पटेल पुल, गोपालदास मंदिर मार्ग सहित मुख्य बाजार के इर्द
गिर्द फिर उक्त गोरख धंधा जोरों पर चल रहा है। जिसके चलते कभी भी बड़ा
ब्लास्ट हो सकता है और जान माल को भारी नुकसान की भी सम्भावनायें प्रबल
प्रतीत हो रही हैं।

इनका कहना है -
उक्त घटना क्रम की जानकारी मेरे संज्ञान मे आयी है, जिसकी जॉच कराई
जायेगी साथ ही दाषियों के विरूद्ध उचित विधिक कार्रवाई की जायेगी।
आशुतोष तिवारी, जिला एवं खाद्य आपूर्ति अधिकारी सीधी।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------