बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए ग्राम पीपलखोरा ग्राम पंचायत गढ़ताल में स्कूल एवं आंगनवाड़ी खोली जायेगी -प्रभारी मंत्री श्री पटेल विभिन्न निर्माण कार्यो का किया लोकार्पण तथा भूमिपूजन ग्राम पीपलखोरा में वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित विभिन्न शासकीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को किया लाभान्वित
Type Here to Get Search Results !

बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए ग्राम पीपलखोरा ग्राम पंचायत गढ़ताल में स्कूल एवं आंगनवाड़ी खोली जायेगी -प्रभारी मंत्री श्री पटेल विभिन्न निर्माण कार्यो का किया लोकार्पण तथा भूमिपूजन ग्राम पीपलखोरा में वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित विभिन्न शासकीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को किया लाभान्वित


बुरहानपुर/6 फरवरी 2022/-मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में आंगनवाड़ियों के सृदुढीकरण हेतु ‘‘।कवचज प्द ।हंदूंकप‘‘ योजना चलाई जा रही है। इसी तारतम्य में पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने ग्राम मोहम्मदपुरा पहुँचकर आंगनवाड़ी क्रमांक-1 को गोद लिया। इस अवसर पर उन्होंने आंगनवाड़ी में बच्चों को फलों की टोकरी, बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री देकर उत्साहवर्धन किया तथा लाड़ली लक्ष्मी योजनान्तर्गत प्रमाण पत्र भी दिये।  
मंत्री श्री पटेल बुरहानपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर है। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे है। वे आज ग्राम पीपलखोरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पीपलखोरा ग्राम पंचायत गढ़ताल में आंगनवाड़ी तथा स्कूल खोलने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर कहा जीवन में शिक्षा का अत्यधिक महत्व है। सभी को शिक्षा से जोड़ना सरकार की मंशा है। बच्चें शिक्षित हो और जिले का नाम रोशन करें।
मंत्री श्री पटेल ने आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक स्वच्छता परिसर ग्राम पंचायत गढ़ताल 3.44 (राशि-लाख में), सेग्रीगेशन शेड ग्राम पंचायत दवाटिया 5.98 (राशि-लाख में) का लोकार्पण किया। वहीं स्टॉप डेम जीर्णोद्धार पठान मोहल्ला 1.04 (राशि-लाख में), स्टॉप डेम जीर्णोद्धार काना फाल्या सोलाबलडी 1.38 (राशि-लाख में), स्टॉप डेम जीर्णोद्धार पुलीया के पास 2.67 (राशि-लाख में), जीर्णोद्धार निस्तार तालाब पुलीया तेरला खजान के खेत के पास गढताल 4.50 (राशि-लाख में), केच द रेन अंतर्गत निस्तार तालाब निर्माण नदार कसम के खेत के पास 19 (राशि-लाख में) तथा केच द रेन अंतर्गत निस्तार तालाब निर्माण काला डह नाला गढताल 22 (राशि-लाख में) के लागत से निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारीगण व हितग्राहीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाएं चलाई जा रही है। योजनाओं का हर पात्र हितग्राहियों को आगे आकर लाभ लेना चाहिए। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।  
अतिथियों द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत गढताल, सोलाबलडी, बसाली, तथा झिरपांजरिया के पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया गया। जिसमें भाईसिंग सूरसिंग, सखराम मूल्या, तेशा शंकर, केमल्या देरसिंग, चमारसिंग टेरसिंग, बाया कण्ठ्या, कमलसिंग लिंड्या, रामसिंग ठेबा, दुर्गा मूर्ला सहित अन्य लगभग 47 हितग्राहियों को मंच से लाभ वितरण किया गया। वहीं मुख्यमंत्री जनकल्याण संबंल योजना अंतर्गत 2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनान्तर्गत दिव्यांगों को बस पास वितरण तथा लाड़ली लक्ष्मी योजनान्तर्गत सहित अन्य योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------