लक्ष्य हरित बैहर टीम ने किया रक्तदान शासकीय महाविद्यालय बैहर द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में की सहभागिता
Type Here to Get Search Results !

लक्ष्य हरित बैहर टीम ने किया रक्तदान शासकीय महाविद्यालय बैहर द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में की सहभागिता

शासकीय अरण्य भारती स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैहर के मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रायोजित रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय रक्तदान कार्यक्रम में बैहर नगर में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही लक्ष्य हरित बैहर टीम के सदस्यों ने सहभागिता कर रक्तदान किया। इस अवसर पर टीम के सदस्य नवजीत सिंह परिहार, महेंद्र नागेश्वर, जिनेन्द्र जैन, सलमान अली, विक्रम जैन, पीयूष तोमर, अंशुल मेश्राम, हर्षवर्धन सिंह परिहार, अंकुश बागरेश, करिश्मा जैन, जयवर्धन सिंह परिहार, आदि ने रक्तदान किया, रक्तदान उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री प्रो मासुलकर एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो निर्मल चक्रधर ने प्रशस्ति पत्र एवं फल प्रदान कर रक्तदाताओं का सम्मान किया।शासकीय अरण्य भारती स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैहर, जिला-बालाघाट में 'मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति' के तत्वावधान में संचालित  'रेड रिबन क्लब'  के माध्यम से 14 फरवरी , 2022 को  "रक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया । इस शिविर में सर्वप्रथम रक्तदान देकर प्रो. अमिता हौसले ने महाविद्यालय के युवा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एस. के. मासुलकर, रेड रिबन क्लब के संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा. निर्मल चक्रधर, प्रशासनिक अधिकारी बी.एल. चौहान, एनसीसी अधिकारी डा. आर. एस. कुशराम, श्रीमती रंजना कुशराम, डा. पूजा गुप्ता, डा. सरला बिलोनिया, डा. बाबू शशिकांत मौर्य, श्रीमती रचना राय, डा. आरती पवार, ग्रंथपाल विनोद कुमार मौर्य एवं अन्य प्राध्यापक-गण उपस्थित थे । रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह का परिचय दिया । सबसे अधिक उत्साह महाविद्यालय की छात्राओं में दिखा । नगर के 'लक्ष्य हरित-बैहर' की पूरी टीम एवं महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डा. ऋषिकेश पटेल ने इस 'रक्तदान कार्यक्रम' में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया ।इस अवसर पर श्री नवजीत परिहार, श्री विक्रम जैन, उनके अन्य सहयोगी और परिजनों ने रक्तदान कर जागरूकता का परिचय दिया । रक्त संग्रहण इकाई ( ब्लड बैंक) के प्रभारी एवं शासकीय चिकित्सक, बालाघाट  डा. स्मरण ठाकुर ने बताया कि इस रक्तदान शिविर के माध्यम से कुल 45 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया । जो कि काफी अच्छा और उत्साहवर्धक है । इस आयोजन को सफल बनाने में 'रेड रिबन एवं स्वैच्छिक रक्तदान क्लब' के संयोजक डा. निर्मल चक्रधर, महाविद्यालय के उत्साही छात्र-छात्राएँ, महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों एवं 'लक्ष्य हरित टीम बैहर' की महत्वपूर्ण भूमिका रही । महाविद्यालय के 'रेड रिबन क्लब' द्वारा रक्तदाताओं को विभिन्न मौसमी फलों का वितरण किया गया।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------