जयपुर। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा हाल ही पीसीपीएनडीटी की बैठक के बाद के एनएचएम, मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन सभागार में पीसीपीएनडीटी अधिनियम, 1994 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयकों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।
सोनी ने सभी पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रों का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एमआरआई केंद्रों के शत प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुखबिर तन्त्र को विकसित कर अधिक से अधिक डिकॉय ऑपरेशन करने के भी निर्देश दिए। साथ ही अधिक से अधिक कर आमजन को जोड़कर भ्रूण लिंग परीक्षण जैसे घृणित कार्य को रोकने के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। मिशन निदेशक ने भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त संदिग्ध केन्द्रों की सूचना तैयार कर ऐसे केन्द्रों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। न्यायालय में दर्ज परिवादों की सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किये।
मिशन निदेशक ने ली जिला समन्वयकों की बैठक
मंगलवार, फ़रवरी 01, 2022
0
Please do not enter any spam link in the comment box.