खरगोन 04 फरवरी 2022। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू
युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती पुनम कुमारी के निर्देशानुसार ब्लाक झिरन्या में
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो
रस्साकस्सी, लंबी कूद और 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा
आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री अशोक पालीवाल, दैनिक
भास्कार श्री महेंद्र शर्मा एवं आदर्श शिक्षा निकेतन स्कूल के संस्थापक श्री मेवालाल
जायसवाल, उत्कृष्ट विद्यालय के खेल शिक्षक श्री मुस्ल्लीन शेख सहित नेहरू युवा केन्द्र के
जानु सिसोदिया, इनेस कामते एवं श्री आशीष गुप्ता उपस्थित रहे। आयोजित हुई
प्रतियोगिताओं में कबड्डी बालक वर्ग में तिन्सया की टीम प्रथम व पिपलिया की टीम
द्वितीय रही। इस प्रकार खो-खो में झिरन्या प्रथम एवं राम मंदिर की टीम द्वितीय एवं
रस्साकशी में गांधी आश्रम की टीम प्रथम व झिरन्या की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में सरिता प्रथम, द्वितीय दुर्गा और तृतीय स्थान पर
पायल रही। इसी प्रकार बालक वर्ग में प्रथम अमन, द्वितीय जवान सिंह, तृतीय सेवक राम
एवं लॉन्ग जंप में बालक वर्ग में प्रथम अमन, द्वितीय कनेस और तृतीय स्थान पर
आयुष्मान रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, मेडल और
प्रमाण
पत्र वितरित किए गए और समस्त प्रतिभागियों को केप का वितरण किया गया। कार्यक्रम
का आभार नेहरू युवा केन्द्र के गोलु किराडे द्वारा किया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.