कलेक्टर डॉ मिश्रा ने किया लांजी क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस
Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर डॉ मिश्रा ने किया लांजी क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस





     लेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 04 फरवरी को जिले के अंतिम छोर पर स्थित लांजी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कारंजा, कुल्पा, दहेगांव की उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान लांजी एसडीएम श्रीमती ज्योति ठाकुर भी मौजूद थी।

     कलेक्टर डॉ मिश्रा ने उचित मूल्य दुकानों एवं सोसायटी के निरीक्षण के दौरान वहां पर उपलब्ध खाद्यान्न के स्टाक एवं रिकार्ड में उपलब्ध स्टाक की जानकारी ली। कारंजा एवं दहेगांव में हितग्राहियों को वितरित किये जा रहे खाद्यान्न के आनलाईन एवं आफलाईन वितरण में अंतर पाया गया और स्टाक में भी गड़बड़ी पायी गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न के स्टाक, हितग्राहियों की संख्या सहित अन्य सूचनायें बोर्ड पर अंकित नहीं है। इस दौरान उन्होंने सोसायटी में किसानों को विक्रय के रखे उर्वरक का भी निरीक्षण किया और उसके स्टाक की जानकारी ली। सोसायटी में उर्वरक के भंडारण में अनियमितता पायी गई। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न के सही रख-रखाव एवं वितरण व आबंटित होने वाले खाद्यान्न का आनलाईन रिकार्ड दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।

     कलेक्टर डॉ मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान पायी गई अनियमितताओं को गंभीरता से लिया है और लांजी के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री मिलन द्वारा उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण नहीं करने एवं व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं देने के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये कि क्यों न उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही कारंजा एवं दहेगांव सोसायटी में गड़बड़ी पाये जाने पर वहां के सेल्समेन के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। सोसायटी में रखे गये उर्वरक के भंडारण में गड़बड़ी पाये जाने पर लांजी के उर्वरक निरीक्षक को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है।

     कलेक्टर डॉ मिश्रा ने ग्राम कुल्पा में आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया और वहां पर बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र में शुद्ध जल प्रदाय के लिए की गई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि आंगनवाड़ी केन्द्र में जल प्रदाय के लिए नल तो लगा हुआ है, लेकिन उसके लिए नीचे में बेस नहीं बनाया गया है और बेसिन भी नहीं लगाया गया है। इस पर उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को जल प्रदाय के लिए सही व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

कुल्पा में ग्रामीणों से की चर्चा

     कलेक्टर डॉ मिश्रा ने ग्राम कुल्पा में ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को भी सुना। ग्रामीणों द्वारा आवासीय भूमि की समस्या बताई गई। जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी।

लांजी-आमगांव रोड के कार्य की धीमी गति पर ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश

     कलेक्टर डा मिश्रा ने लांजी से आमगांव रोड का कार्य बहुत ही धीमी गति से कराये जाने एवं सड़क के दोनो ओर साईड सोल्डर का काम भी संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। पाया गया । इस पर उन्होंने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।


 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------