कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र में सुरक्षा के मद्देनजर बाउंरीवॉल निर्माण कार्य करना, आंगनवाड़ी के सौंदर्यीकरण हेतु पेंटिंग करवाने, बच्चों के लिए ड्रेस की व्यवस्था, पोषण वाटिका हेतु सहयोग एवं कुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक आहार देने में सहयोग दिया। आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को शुद्ध पेयजल मिल सकें, इस उद्देश्य से आरओ उपलब्ध कराने हेतु भी सहयोग प्रदान किया गया।
‘‘।कवचज ंद ।हंदूंकप‘‘ के अंतर्गत जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया द्वारा खापरखेड़ा आंगनवाड़ी केन्द्र पर भ्रमण किया गया, साथ ही अन्य अधिकारियों द्वारा भी आंगनवाड़ी केन्द्रों का भ्रमण किया जा रहा है तथा आंगनवाडी़ केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक वस्तुएं एवं सामग्रियों का चिन्हांकन कर सहयोग देने की कार्यवाही जारी है।

Please do not enter any spam link in the comment box.