कलेक्टर ने किया पार्वती एवं सीप नदी पर बन रहे पुलों का निरीक्षण डिजाइन का काम लगभग पूरा, एक माह में शुरू होगा काम
Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर ने किया पार्वती एवं सीप नदी पर बन रहे पुलों का निरीक्षण डिजाइन का काम लगभग पूरा, एक माह में शुरू होगा काम

श्योपुर, 04 फरवरी 2022
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने आज जलालपुरा एवं खातौली के बीच पार्वती नदी तथा श्योपुर एवं मलपुरा के बीच सीप नदी पर बन रहे सोनघटा पुल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, तहसीलदार श्री संजय जैन, सेतु विभाग के एसडीओ श्री एसएल शर्मा एवं मालवीया कन्सलटेंट इन्फ्रांस्टेक्चर प्रायवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि तथा सोनघटा पुल के निरीक्षण के दौरान सीएमओ नपा श्री बीडी कतरोलिया आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने श्योपुर किले से मलपुरा के बीच में सीप नदी पर बनाये जा रहे पुल का निरीक्षण करते हुए बंद पडे काम को शुरू कराने के निर्देश दिये। जिस पर एसडीओ सेतु श्री एसएल शर्मा ने अवगत कराया कि जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ के कारण पुलो के डिजाइन एवं तकनीकी प्राकलन में बदलाव किया जा रहा है। जिस कारण पुलो के निर्माण कार्य स्थगित किये गये है। सोनघटा नदी पर बनाये गये पुल की लम्बाई पूर्व स्टीमेंट के हिसाब से 180 मीटर है। जिसका निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अतिवृष्टि एवं सीप नदी में बाढ के कारण पुल की लम्बाई अब लगभग 60 मीटर के लगभग बढाई जा रही है। उन्होने बताया कि 15-15 मीटर के चार स्पॉन बढाये जायेगे। जिससे पुल बाढ में भी सुरक्षित आवागम प्रदान कर सकें। उन्होने ये भी बताया कि 15 दिन में उक्त पुल का कार्य शुरू करा दिया जायेगा।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा जलालपुरा एवं खातौली के बीच बनाये जा रहे उच्च स्तरीय पुल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि डिजाइन एवं अन्य कार्य पूर्ण कर इस माह के अंत तक पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया जाये। बताया गया कि 1781.60 लाख रूपये लागत के 525 मीटर लम्बे तथा 12 से 15 मीटर ऊचाई के पुल का कार्य जून 2023 तक अनुबंध अनुसार पूर्ण किया जाना है। पार्वती नदी में आई बाढ के कारण पुल की डिजाइन में कई बदलाव किये गये है। एसडीओ श्री शर्मा ने बताया कि डिजाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है तथा इस माह के अंत तक कार्य शुरू करा दिया जायेगा।
इसके उपरांत कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह एवं एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा सेतु बांध एवं कन्सलटेंट कंपनी के अधिकारियों के साथ ललितपुरा में अहेली नदी पर 557.19 लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे 100 मीटर लम्बे पुल का निरीक्षण किया गया। यहां अधिकारियों ने अवगत कराया कि बाढ के कारण इस पुल की लम्बाई बढाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है तथा लगभग 40 मीटर लम्बाई में पुल को ओर बढाया जायेगा। जिससे नदी में बाढ की स्थिति में आवागमन सुचारू रह सकें। इसका कार्य भी माह के अंत तक शुरू करा दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा गत दिनों सडक एवं पुल निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये थे कि रूके पडे पुल निर्माण के कार्यो को शीघ्र शुरू कराया जाये। इसी क्रम में आज उक्त पुलों के निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------