स्वास्थ्य मंत्री ने गोपीसुर में प्राथमिक शाला भवन का किया भूमिपूजन, सतकुण्डा में किया प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण
Type Here to Get Search Results !

स्वास्थ्य मंत्री ने गोपीसुर में प्राथमिक शाला भवन का किया भूमिपूजन, सतकुण्डा में किया प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण


रायसेन, 10 फरवरी 2022
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा जिले की सॉची जनपद के ग्राम गोपीसुर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 10.57 लाख रुपए लागत से बनने वाले प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। उन्होंने ग्राम सतकुंडा में 10.57 लाख रुपए लागत से निर्मित प्राथमिक शाला भवन का भी लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, सड़क सहित सभी क्षेत्रों में लगातार काम किया जा रहा है। पहले खरबई और आसपास के क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए रायसेन या भोपाल जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। खरबई में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किया गया है, जिससे ना सिर्फ खरबई बल्कि राजीव नगर, गोपीसुर, सतकुण्डा सहित अन्य गॉव के लोगों को भी उपचार में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर और समुचित उपचार मिल सके, इसके लिए वह निरंतर काम कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि यदि किसी को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी होती है तो वह उप स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और आवश्यकतानुसार चिकित्सक के परामर्श अनुसार उपचार कराएं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं अपना नियमित स्वास्थ्य परीक्षण जरूर कराएं और पर्याप्त पोषण आहार लें। स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य अमले की उपस्थिति, टीकाकरण होने, आंगनबाड़ी खुलने और पोषण आहार वितरण के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के कल्याण और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को पेयजल के लिए परेशान ना होना पड़े, इसके लिए सरकार द्वारा जल जीवन मिशन प्रारंभ चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर में नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार द्वारा सभी वर्ग के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, ग्रामीण स्वयं भी आगे आकर पात्रतानुसार योजना का लाभ लें।  
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ग्रामीणों से शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्रतिमाह निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न मिलने के बारे में पूछा, जिस पर हितग्राहियों ने नियमित खाद्यान्न मिलने की बात कही। इसके अतिरिक्त गोपीसुर में ग्रामीणों से पीएम आवास की जानकारी लेने पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि लगभग 250 से अधिक हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, डीपीसी श्री सीबी तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------