मंदसौर 23 फरवरी 22/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री अजीत सिंह की अध्यक्षता में 12 मार्च 2022 (शनिवार) को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु ए.डी.आर. भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर में न्यायाधीशगण एवं अभिभाषकगण के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री अजीत सिंह द्वारा उपस्थित अधिवक्तागण के साथ आवश्यक परिचर्चा कर 12 मार्च 2022 शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक निराकृत किया जाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये। तत्संबंध में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मो. रईस खान द्वारा उपस्थित अधिवक्तागण से भी विभिन्न राजीनामा योग्य प्रकरणों, क्लेम प्रकरणों एवं अन्य प्रकरणों को उपरोक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किये जाने के संबंध में सहयोग प्रदान किये जाने हेतु अपील की। इस अवसर पर श्री प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अजीत सिंह, विशेष न्यायाधीश/लोक अदालत प्रभारी श्री अनीष कुमार मिश्रा, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रईस खान एवं जिला अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे। फोटो संलग्न
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.