रायसेन, 01 फरवरी 2022
कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा लोगों की समस्याओं और शिकायतों पर सुनवाई करते हुए उनका निराकरण किया गया।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री दुबे को जब दिव्यांग आवेदिका श्रीमती राजकुमारी के संबंध में ज्ञात हुआ तो उन्होंने पीओ डूडा श्री पीके चावला को श्रीमती राजकुमारी के पास जाकर समस्या जानते हुए प्राथमिकता के साथ उसका निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री दुबे के निर्देशानुसार पीओ डूडा श्री चावला ने दिव्यांग श्रीमती राजकुमारी के पास पहुंचकर आवेदन लिया तथा उसकी समस्या जानी। श्रीमती राजकुमारी ने बताया कि वह सुल्तानपुर के वार्ड क्रमांक-03 में निवासरत है तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है। उसे अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। कच्चा मकान होने के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीओ डूडा श्री चावला द्वारा तुरंत सुल्तानपुर नगर परिषद में संबंधित अधिकारी को फोन कर श्रीमती राजकुमारी के संबंध में जानकारी ली गई। जिस पर ज्ञात हुआ कि उनका आवेदन नगर परिषद में जमा नहीं है। पीओ डूडा ने संबंधित अधिकारी को श्रीमती राजकुमारी के घर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन पत्र भरवाते हुए तीन दिवस में कार्यवाही कर प्रेषित करने के लिए कहा। जिससे कि दिव्यांग श्रीमती राजकुमारी को शीघ्रता से योजना का लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री दुबे द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दिव्यांग व्यक्ति के जनसुनवाई में आने पर उसके पास पहुंचकर ही आवेदन लिया जाए तथा प्राथमिकता के साथ समस्या का निराकरण किया जाए।
Please do not enter any spam link in the comment box.