जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईसरदा पेयजल परियोजना में डूब क्षेत्र के प्रभावित परिवारों को विशेष अनुग्रह राशि 6 करोड़ 91 लाख 32 हजार 387 रुपये के भुगतान को मंजूरी दे दी है। इस राशि से परियोजना के बांध निर्माण के लिए बांध निर्माण पट्टी, बोरो एरिया एवं जल-भराव 258.50 मीटर तक डूब क्षेत्र से प्रभावित 8 गांव के 228 मकानों तथा गांव ईसरदा, सोलपुर व चौकड़ी के 79 विस्थापित व्यक्तियों के पुनर्वास का कार्य पूरा हो सकेगा। डॉ. अम्बेडकर विधि विवि. के लिए 119.21 करोड़ की स्वीकृत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर को प्रथम चरण में कराए जाने वाले निर्माण कार्यों के लिए 119.21 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.