कलेक्टर ने नगर भ्रमण कर स्ट्रीट चिल्ड्रन से की मुलाकात, माता पिता से चर्चा गौरी के भाई-बहनों को कपड़े व सामग्री की भेंट
Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर ने नगर भ्रमण कर स्ट्रीट चिल्ड्रन से की मुलाकात, माता पिता से चर्चा गौरी के भाई-बहनों को कपड़े व सामग्री की भेंट

खरगोन 26 फरवरी 2022। महिला एवं बाल विकास द्वारा पिछले दिनों ऐसे बच्चों का सर्वे किया। जो धार्मिक स्थलों या नगर व्यस्तम स्थल पर पन्नी बीनने या उनके माता पिता द्वारा भीख मांगने के समय उनके साथ रहकर स्कूलों से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे बच्चों और अभिभावकों से कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने नगर भ्रमण कर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने बच्चों के माता पिता से चर्चा करते हुए उनकी जीवन चर्या और गतिविधियों के बारे में जाना। इस दौरान कलेक्टर नवग्रह मंदिर प्रांगण, रहिमपुरा और डाबरिया क्षेत्र में बच्चों व अभिभावकों से मुलाकात की। रहिमपुरा में गौरी नाम की बालिका और उसके तीन भाई बहनों को कपड़े, बिस्किट, ब्रश, तेल साबुन व अन्य सामग्री भेंट की। इस दौरान एसडीएम श्री मिलिंद ढोके, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा, उपस्थित रही।

सभी के दस्तावेज बनाये जाएंगे

मुलाकात के दौरान कलेक्टर ने दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी ली। किसी भी माता पिता ने दस्तावेजांे के बारे में नहीं बताया। कलेक्टर ने पुनः एक सप्ताह में सघन सर्वे कराने और दस्तावेज बनाने के निर्देश दिए। नवग्रह मंदिर और रहिमपुरा में मुलाकात के समय दो गर्भवती माताओं से बच्चों की जानकारी ली। उनके पूर्व से ही 3 व 4 बच्चें है। ऐसी स्थिति के बाद कलेक्टर न मौके पर मौजूद सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान को निर्देश दिए परिवार नियोजन के लिए दल भेजे और उन्हें वाहन से ले जाये और छोड़ने भी आये।

बच्चों व परिजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह में सर्वे के बाद बच्चों और माता पिता के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करें। रिहैबिलिटेशन करने पर जोर देते हुए सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल को कहा कि सफाईकर्मी या इनकी योग्यता व स्वीकृति के अनुसार रोजगार से जोड़े। साथ ही डॉक्यूमेंट बनाने के बाद उनकी खाद्यान पर्ची बनाई जाएगी। साथ ही महिला बाल विकास विभाग निजी स्पांसरशिप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रति माह 2 हजार रुपये के स्थान पर आवश्यकता अनुरूप सामग्री प्रदान की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कराएं गए सर्वे में जिलेभर में 12 स्ट्रीट चिल्ड्रन और नपा के सर्वे में खरगोन शहर में 15 ऐसे बच्चें चिन्हांकित किए गए हैं। इसलिए पूनः महिला एवं बाल विकास द्वारा सघन सर्वे होगा।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------