बुरहानपुर/5 फरवरी 2022/-जिले में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण कार्य निरंतर रूप से चलाया जा रहा है। जनपद पंचायत सीईओ ने प्रस्तुत प्रतिवेदन में बताया कि ग्राम पंचायत झिरपांजरिया, मालवीर एवं ग्राम पंचायत बोरगांवखुर्द के सचिव बिना किसी पूर्व सूचना के ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहते हुए वैक्सीनेशन महाअभियान संबंधित महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही तथा उदासीनता बरत रहे है।
इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया को ग्राम पंचायत झिरपांजरिया सचिव श्री उत्तमसिंह बडोले, ग्राम पंचायत मालवीर सचिव श्री राजू ठाकरे तथा ग्राम पंचायत बोरगांवखुर्द सचिव श्री सरदार तड़वी को निलंबित करने के निर्देश दिये है
Please do not enter any spam link in the comment box.