विदिशा, 09 फरवरी 2022
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी कार्यों की समीक्षा बुधवार को की। उन्होंने कहा कि विदिशा जिले में पांच हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामों में स्वच्छता संबंधी कार्य निकायों की तर्ज पर सम्पादित किए जाएं। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक सफाईकर्मी के प्रबंध सुनिश्चित करने उपरोक्त सफाई कर्मियों को कलेक्टर दर पर पंचायतों के माध्यम से कराने तथा कचरा संग्रहण हेतु ई-रिक्शा क्रय करने पर बल दिया है।
जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने बताया कि आकांक्षी जिले के तहत जिले की 117 ग्रामों को आदर्श ग्राम की परिधि में लाने के लिए किए जाने वाले कार्यों का क्रियान्वयन स्वच्छता मिशन के अंतर्गत सम्पादित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर एक पंचायत में इसके लिए आवश्यक प्लान तैयार कर मूर्त रूप दिया जा रहा है। ऐसे ग्राम पंचायतें जो इस कार्य में लापरवाही अथवा कोताही बरतती हैं या कार्य नहीं करती हैं। उन ग्रामों में समूहों को जबावदेही सौंपी जाएगी। इसी प्रकार नल-जल योजना के कार्यों के संबंध में भी समूहों को भी सशक्त बनाया जाएगा।
नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उपरोक्त बैठक में जिन गतिविधियों एवं रणनीतियों पर गहन समीक्षा की गई है। उनमें 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामों के लिए स्वच्छता संबंधी प्लान, ग्रामीण परिवारों में शौचालयों की उपलब्धता व निर्माण के अलावा राष्ट्रीय परिवार सर्वेक्षण, सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण, ठोष अपशिष्ट प्रबंधन कार्य, व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य, ओडीएफ प्लस ग्रामों की प्रगति, गोवर्धन वायोगैस संयत्र तथा प्रचार-प्रसार गतिविधियों के कार्यों की समीक्षा की गई है। उपरोक्त बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री दयाशंकरसिंह तथा समस्त जनपद सीईओ मौजूद
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.