रायसेन, 04 फरवरी 2022
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं जिला पंचायत रायसेन तथा मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिक्यूरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा 07 फरवरी को जनपद पंचायत गैरतगंज, 08 फरवरी को जनपद पंचायत बेगमगंज, 09 फरवरी को जनपद पंचायत सिलवानी, 10 फरवरी को जनपद पंचायत उदयपुरा, 11 फरवरी को जनपद पंचायत बाड़ी, 14 फरवरी को औबेदुल्लागंज तथा 15 फरवरी को जनपद पंचायत सॉची में प्रातः 10.30 से शाम 04 बजे तक भर्ती शिविर का आयोजन किया गया है।
इन भर्ती शिविर में संस्था एसएससीआई नीमच द्वारा सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाईजर पद पर चयन प्रक्रिया की जाएगी। जिले के 21 से 37 आयु वर्ष के ऐसे बेरोजगार युवा जो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं तथा ऊंचाई 168 सेन्टीमीटर और वनज 55 किलोग्राम हो, वह आवेदन कर सकते हैं। भर्ती शिविर की निर्धारित तिथियों में दसवीं कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति, दो फोटो, आधार कार्ड लेकर उपस्थित हो सकते हैं। संस्था द्वारा पंजीयन शुल्क 350 रू (चयनित होने के पश्चात) एवं चयनित युवक को प्रशिक्षण का व्यय संस्था द्वारा निर्धारित 10500 रू है, जिसका भुगतान प्रशिक्षण केन्द्र नीमच पर युवक को स्वयं करना होगा।
इन भर्ती शिविर में संस्था एसएससीआई नीमच द्वारा सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाईजर पद पर चयन प्रक्रिया की जाएगी। जिले के 21 से 37 आयु वर्ष के ऐसे बेरोजगार युवा जो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं तथा ऊंचाई 168 सेन्टीमीटर और वनज 55 किलोग्राम हो, वह आवेदन कर सकते हैं। भर्ती शिविर की निर्धारित तिथियों में दसवीं कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति, दो फोटो, आधार कार्ड लेकर उपस्थित हो सकते हैं। संस्था द्वारा पंजीयन शुल्क 350 रू (चयनित होने के पश्चात) एवं चयनित युवक को प्रशिक्षण का व्यय संस्था द्वारा निर्धारित 10500 रू है, जिसका भुगतान प्रशिक्षण केन्द्र नीमच पर युवक को स्वयं करना होगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.