महेश्वर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
Type Here to Get Search Results !

महेश्वर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन





खरगोन 07 फरवरी 2022। नेहरू युवा केंद्र खरगोन युवा कार्यक्रम 


एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी 

श्रीमती पूनम कुमारी के निर्देशानुसार ब्लाक महेश्वर में राष्ट्रीय युवा 

स्वयंसेवक वासु चौबे के नेतृत्व में 2 दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय 

खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन खेल प्रतियोगिताओं 

में कबड्डीखो-खोरस्साकस्सीलंबी कूद, 400 मीटर दौड़ का 

आयोजन 

किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला योजना सदस्य 

श्रीगजराज यादवउत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य श्री आलोक श्रीवास्तवजिला 

महामंत्री श्री रितेश पाटीदारमण्डल अध्यक्ष श्री प्रीतम पटेलखेल 

शिक्षिका श्रीमती राजश्री श्रीवास्तवब्लॉक युवा समन्यक युवा एवं 

खेल कल्याण विभाग की अनिता हिरवे आदि उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी चित्र परमाल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। मण्डल सदस्यों 

द्वारा 

अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। खेल 

शुभारंभ 

के दौरान अतिथि द्वारा खिलाड़ियों का परिचय कराया गया। खेल शिक्षक साजिद खानरोहित राजपूतगबरू केवटरविन्द्र मिश्राशिवम यादव द्वारा सभी खेलां को सुचारू रूप से संचालित कराया गया। आयोजित हुई खेल प्रतियोगितों के परिणामों में 400 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में सोनिका डोडवे प्रथममीनल पाटीदार द्वितीयपूजा रावत तृतीय स्थान पर रही एवं पुरुष वर्ग में शिवपाल तोमर प्रथमसुमित पाटीदार द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर अर्जुन चौहान रहे। लम्बी कूद में महिला वर्ग में सोनिका डोडवे प्रथमहिना मालवीय द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर नेहा गिरवाल एवं पुरूष वर्ग में अंकित भाबर प्रथमरवि डावर द्वितीयअभिषेक पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को मैडलट्रॉफीसर्टिफिकेट का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवीन कुशवाह द्वारा किया गया एवं आभार वासु चौबे ने माना। इस कार्यक्रम में शुभम निमजेकपिल निमजेगरिमा पांडेदिव्यांशी शर्माराहुल निखारेसौरभ केवटसतीश यादवमोहित गांगलेप्रदीप खाण्डेएनव्हायवी के चंदन राठौड़विधि कोठारीनंदनी पाटीदारजोगेंद्र पाटीदारप्राची कुशवाहसिया पाटीदारजाह्नवी पाटीदार आदि उपस्थित रहे।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------