शैल्बी हॉस्पिटल, जबलपुर द्वारा हृदय रोगो के मरीज़ो के लिए सराहनीय पहल की गयी जिसके अंतर्गत हार्ट फेलियर मरीज़ो के लिए विशेष क्लिनिक का प्रारंभ की गया !
विशेष क्लिनिक के माध्यम से हार्ट फेलियर मरीज, जिनको गहन एवं विशेष उपचार की ज़रूरत पड़ती है - का इलाज समुचित रूप से हो सकेगा ! हार्ट फेलियर क्लिनिक के माध्यम से नियमित सुविधाओं के अतिरिक्त कुछ विशेष सुविधाए जैसे हार्ट फेलियर कॉउन्सलर, डायटीशियन, सयकोलॉजिस्ट एवं वरिष्ठ फिजिशियन के अनुभव का लाभ मिलेगा ! इसके अलावा हार्ट फेलियर सम्बन्धी सभी बेसिक एवं एडवांस्ड जांचो को भी इस क्लिनिक में सम्मिलित किया गया है जो की न्यूनतम दारों पर उपलब्ध कराइ जाएंगी !
हार्ट फेलियर के प्रमुख लक्षणों चलने फिरने में साँस का फूलना, अत्यधिक थकावट, धड़कन का बढ़ा होना एवं शरीर में ऑक्सीजन की कमी होना है !
मरीज़ो को हार्ट फेलियर क्लिनिक के माध्यम से डॉ आशीष तिवारी (कार्डियोलॉजिस्ट) , डॉ अमल कांति सेन ( कार्डियोलॉजिस्ट) डॉ नीरज बड़ेरिया (जनरल मेडिसिन), डॉ संजय नेमा (जनरल मेडिसिन ), डॉ अपर्णा परांजपे (क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट) के अनुभव का लाभ होगा !
Please do not enter any spam link in the comment box.