उद्योग महाप्रबंधक श्री संतोष त्रिवेदी ने कार्यक्रम की विस्तृत रूप से रूपरेखा प्रस्तुत की तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। आयोजन में शासन की समस्त स्वरोजगार योजनाएं जिनमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथकर विक्रेता, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना इत्यादि योजनान्तर्गत मंच से अतिथियों द्वारा पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति/वितरण पत्र प्रदान किये गये।
जिले में विभिन्न विभागों में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं अंतर्गत 12 जनवरी, 2022 से दिनांक 25 फरवरी, 2022 तक 1878.26 लाख राशि के 742 प्रकरण स्वीकृत एवं राशि 651.40 लाख के 840 प्रकरण वितरित हुए थे। जिसमें मंच से विभागवार निम्नानुसार हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (एनआरएलएम) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 4 समूह को 6.50 लाख, मुख्यमं ग्रामीण पथ विक्रेता के तहत 50 हितग्राहियो को 5 लाख, नगर पालिका निगग बुरहानपुर प्रधानमंत्री स्व निधि योजना/राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन 20 हितग्राहियों को 10 लाख, उद्वानिकी विभाग अंतर्गत पीएमएफएमई के तहत 10 हितग्राहियों को 50.93 लाख, मत्स्य पालन विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य पालन संपदा योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 25 लाख, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 15 हितग्राहियों को 90 लाख, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 10 हितग्राहियों को 50 लाख तथा अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 हितग्राहियों को 15 लाख रूपये से लाभान्वित किया गया।
वहीं जिला रोजगार कार्यालय बुरहानपुर द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में 281 युवाओं ने ऑनलाईन तथा ऑफलाईन पंजीयन कराया। इस अवसर पर 6 कंपनियों द्वारा 116 युवाओं का प्रारंभिक स्तर पर चयन कर ऑफर लेटर प्रदान कि
Please do not enter any spam link in the comment box.