मंदसौर। भारतीय रेडक्रास सोसायटी मंदसौर के प्रबंध समिति सदस्यों की पहली बैठक में रेडक्रास सोसायटी चेयरमैन प्रीतेश चावला (रिप्पी) ने सदस्यों से आह्वान करते हुए कहा कि आम जनता के द्वारा जिस विश्वास के साथ पीड़ित मानवता की सेवा करने का हमें दायित्व सौंपा है, उस दायित्व पर हम खरा उतरे। कोविड की तीसरी लहर चुनौती के रूप में हमारे सामने खड़ी है। प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों को मोर्चा संभालना होगा। रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित जो प्रकल्प बंद हो गए हैं। उन्हें पुनः शुरू करने के साथ ही नई कार्ययोजना को मूर्तरूप देने के प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन श्री चावला ने की। इस दौरान वाइस चेयरमैन संजय पोरवाल, ट्रेजरार राहुल सोनी माहेश्वरी तथा रेडक्रास के मानसेवी सचिव जनपद पंचायत के सीईओ पीसी वर्मा की मौजूद थे।
प्रबंध समिति सदस्यों की बैठक में रेडक्रास के उत्थान को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में यह तय किया गया कि हर वार्ड में शिविर लगाकर आम जनता के आयुष्मान कार्ड निशुल्क रूप से बनाए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड बनाए जाने से रोगी का 5 लाख तक का उपचार उपचार योजना में शामिल अस्पतालों में निशुल्क रूप से हो सकेगा। रेडक्रास के 8 एंबुलेंस वाहन में से बंद पड़े 3 एंबुलेंस वाहनों के निष्पादन की कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बंद पड़ी 4 एंबुलेंस वाहनों में से एक एंबुलेंस को शव वाहन बनाया जाएगा। शव वाहन निशुल्क व्यवस्था के रूप में रहेगी इस शव वाहन में 1 वर्ष तक के लिए डीजल व्यवस्था प्रबंध समिति के सदस्य विजय मेहता के द्वारा करवाने की घोषणा की गई। चलन में मौजूद 4 एंबुलेंस वाहनों की दरों को भी वर्तमान स्थिति को देखते हुए संशोधित किए जाने का निर्णय लिया गया। एंबुलेंस वाहनों में जीपीआरएस सिस्टम को दुरुस्त कर कैमरे लगाए जाने का भी तय किया गया। रेडक्रास द्वारा संचालित फिजियोथेरेपी सेंटर मैं नई मशीने लगाए जाने का निर्णय किया गया ताकि आम जनता को फिजियोथेरेपी सेंटर में उचित उपचार मिल सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि वात्सल्य धाम के बाहर पड़ी भूमि पर 10 दुकानें निर्मित की जाएगी। जिससे रेडक्रॉस सोसाइटी की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में सहयोग मिल पाएगा। प्रबंध समिति सदस्यों के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि फिजियोथेरेपी सेंटर से लगे रिक्त पड़े भूखंड पर नए कार्यालय का निर्माण किया जाएगा।
प्रबंध समिति सदस्यों की इस बैठक में रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन प्रीतेश चावला के द्वारा पीड़ित मानव की सेवा को ध्यान में रखते हुए रेडक्रास सोसायटी के संचालित 5 प्रकल्प के साथ ही विभिन्न 5 उप समितियों में प्रबंध समिति सदस्यों को दायित्व सौंपे। एग्जीक्यूटिव समिति में 6 सदस्यों को लिया गया। इनमें चेयरमैन प्रितेश चावला, वाइस चेयरमैन संजय पोरवाल, ट्रेजरार राहुल सोनी, प्रदेश प्रतिनिधि राजेंद्र अग्रवाल, प्रमोद अरवेंदकर तथा शिवकुमार फरक्या को लिया गया। इसके अलावा जूनियर रेडक्रास सोसायटी उप समिति में विकास जैन, प्रकाश सिसोदिया, चंद्रशेखर निगम, कुलदीप सिसोदिया तथा पुष्पेंद्र भावसार को लिया गया है। आपदा प्रबंधन की उप समिति में वाइस चेयरमैन संजय पोरवाल, हेमंत शर्मा, डॉ आशीष खिमेसरा व राजेश नामदेव को शामिल किया गया है। वित्त उप समिति में ट्रेजरार राहुल सोनी, प्रमोद अरवेंदकर, शैलेंद्र भंडारी, राजेंद्र अग्रवाल, विजय मेहता, स्वास्थ्य समिति में डॉ. कमलेश कुमावत, डॉ. आशीष खिमेसरा, प्रकाश जैन कुचडोद, नरेंद्र मारू, सुनील बंसल व जन जागरूकता प्रचार प्रसार समिति में विकास जैन प्रकाश सिसोदिया, शैलेंद्र भंडारी को शामिल किया गया है।
इसके अलावा वात्सल्यधाम में प्रभारी पद का दायित्व राजेश नामदेव तथा सह प्रभारी के रूप में प्रकाश सिसोदिया व सुनील बंसल को मनोनीत गया। फिजियोथेरेपी सेंटर के प्रभारी पद का दायित्व डॉ प्रीतिपालसिंह राणा तथा सह प्रभारी के रूप में कुलदीपसिंह सिसोदिया व डॉ आशीष खिमेसरा, निशक्तजन छात्रावास के प्रभारी पद का दायित्व नरेंद्र मारू तथा सह प्रभारी पुष्पेंद्र भावसार व चंद्रशेखर निगम, रेडक्रास मेडिकल संचालन समिति में प्रभारी पद का दायित्व प्रकाश जैन कुचडोद व शहर प्रभारी चंद्रशेखर निगम और विकास जैन को सौपे गए हैं। एंबुलेंस वाहन शाखा का दायित्व चेयरमैन प्रीतेश चावला, विजय मेहता तथा हेमंत शर्मा को सौंपा गया है। संचालन मानसेवी सचिव पीसी वर्मा ने किया। अंत मे आभार कांतिलाल संघवी ने माना।
प्रबंध समिति सदस्यों की इस बैठक में रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन प्रीतेश चावला के द्वारा पीड़ित मानव की सेवा को ध्यान में रखते हुए रेडक्रास सोसायटी के संचालित 5 प्रकल्प के साथ ही विभिन्न 5 उप समितियों में प्रबंध समिति सदस्यों को दायित्व सौंपे। एग्जीक्यूटिव समिति में 6 सदस्यों को लिया गया। इनमें चेयरमैन प्रितेश चावला, वाइस चेयरमैन संजय पोरवाल, ट्रेजरार राहुल सोनी, प्रदेश प्रतिनिधि राजेंद्र अग्रवाल, प्रमोद अरवेंदकर तथा शिवकुमार फरक्या को लिया गया। इसके अलावा जूनियर रेडक्रास सोसायटी उप समिति में विकास जैन, प्रकाश सिसोदिया, चंद्रशेखर निगम, कुलदीप सिसोदिया तथा पुष्पेंद्र भावसार को लिया गया है। आपदा प्रबंधन की उप समिति में वाइस चेयरमैन संजय पोरवाल, हेमंत शर्मा, डॉ आशीष खिमेसरा व राजेश नामदेव को शामिल किया गया है। वित्त उप समिति में ट्रेजरार राहुल सोनी, प्रमोद अरवेंदकर, शैलेंद्र भंडारी, राजेंद्र अग्रवाल, विजय मेहता, स्वास्थ्य समिति में डॉ. कमलेश कुमावत, डॉ. आशीष खिमेसरा, प्रकाश जैन कुचडोद, नरेंद्र मारू, सुनील बंसल व जन जागरूकता प्रचार प्रसार समिति में विकास जैन प्रकाश सिसोदिया, शैलेंद्र भंडारी को शामिल किया गया है।
इसके अलावा वात्सल्यधाम में प्रभारी पद का दायित्व राजेश नामदेव तथा सह प्रभारी के रूप में प्रकाश सिसोदिया व सुनील बंसल को मनोनीत गया। फिजियोथेरेपी सेंटर के प्रभारी पद का दायित्व डॉ प्रीतिपालसिंह राणा तथा सह प्रभारी के रूप में कुलदीपसिंह सिसोदिया व डॉ आशीष खिमेसरा, निशक्तजन छात्रावास के प्रभारी पद का दायित्व नरेंद्र मारू तथा सह प्रभारी पुष्पेंद्र भावसार व चंद्रशेखर निगम, रेडक्रास मेडिकल संचालन समिति में प्रभारी पद का दायित्व प्रकाश जैन कुचडोद व शहर प्रभारी चंद्रशेखर निगम और विकास जैन को सौपे गए हैं। एंबुलेंस वाहन शाखा का दायित्व चेयरमैन प्रीतेश चावला, विजय मेहता तथा हेमंत शर्मा को सौंपा गया है। संचालन मानसेवी सचिव पीसी वर्मा ने किया। अंत मे आभार कांतिलाल संघवी ने माना।
बैठक में शिवकुमार फरक्या, प्रमोद अरवेंदकर, राजेंद्र अग्रवाल डॉ. प्रतिपालसिंह राणा, प्रकाश जैन, डॉ. कमलेश कुमावत, राजेश नामदेव, विजय मेहता, शैलेंद्र भंडारी, विकास जैन, सुनील बंसल, प्रकाश सिसोदिया, कुलदीपसिंह सिसोदिया, हेमंत शर्मा, डॉ आशीष खिमेसरा, चंद्रशेखर निगम, पुष्पेंद्र भावसार आदि की मुख्य रूप से उपस्थिति रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.