इसके अलावा जनसुनवाई के दौरान श्री ओमप्रकाश मेहरा सहित समस्त पीडित अभिकर्ता सहारा इंडिया श्योपुर की ओर से आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उक्त कंपनी से जमाकर्ताओ की राशि भुगतान कराई जाये। कंपनी द्वारा जमाकर्ताओं का भुगतान नही किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे से दूरभाष पर बात कर कंपनी के खिलाफ एफआईआर कराने शिकायतकर्ताओं को कोतवाली श्योपुर भेजा गया। जनसुनवाई में 135 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर निराकृत योग्य प्रकरणों का निराकरण मौके पर किया गया। शेष आवेदनों के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा जनसुनवाई के दौरान श्री कमल सिंह जाटव पुत्र स्व. श्री सूरजमल जाटव पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर को अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान किया गया। पंचायत समन्वयक अधिकारी स्व. श्री सूरजमल जाटव की 15 जनवरी 2022 को आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में त्वरितता के साथ की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज जनसुनवाई के दौरान श्री कमल सिंह जाटव को जिला पंचायत श्योपुर में सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति का आदेश सौपा गया।
वेतन भुगतान करने के निर्देश
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा सीएमएचओ डॉ बीएल यादव को श्रीमती रचना वाल्मिकी के 07 माह के वेतन भुगतान आज शाम तक करने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई के दौरान श्रीमती रचना वाल्मिकी द्वारा अवगत कराया गया कि एनआरसी सेंटर कराहल में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है। पिछले सात माह से वेतन का भुगतान नही किया गया है। इस पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि किसी भी मद से भुगतान करें, बजट आने पर उससे प्रतिपूर्ति करें। किन्तु आज शाम तक भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करे।
शिक्षक का वेतन काटने के निर्देश
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा जनसुनवाई के दौरान शिकायत लेकर पहुंचे माध्यमिक विद्यालय गांधी नगर में पदस्थ शिक्षक श्री कमल सिंह सिसौदिया का एक दिन का वेतन काटने तथा भविष्य में इस प्रकार की पुर्नावृति न करने हेतु चेतावनी दिये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त शिक्षक के बगैर अवकाश एवं किसी वरिष्ठ अधिकारी की बगैर अनुमति के जनसुनवाई में उपस्थित होने पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर डीएफओ सामान्य वन मंडल श्री सीएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.