राष्ट्रीय पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ आज
Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ आज

विदिशा, दिनांक 26 फरवरी 2022

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी रविवार से प्रारंभ हो रहा है। अभियान के 

तहत 0 से  5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दो बूंद पोलियो की पिलाई जाएगी। अभियान 

का शुभारंभ श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय विदिशा में आज रविवार की 

सुबह 10 बजे विधायक श्री शशांक भार्गवपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडनजिला 

पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी के अलावा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गवमुख्य 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंहसिविल सर्जन डॉ संजय खरेजिला 

टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा सहित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य 

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर 

किया जाएगा। पल्स पोलियो अभियान की जनजागृति हेतु आज शनिवार को नगर में रैली 

भी निकाली गई।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ड अखण्ड प्रतापसिंह ने बताया 

कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत जिले में 1735 टीमें बनाई गई हैं।

जिसमें 3499 कर्मचारी सघन पल्स पोलियो अभियान के क्रियान्वयन हेतु सौंपे गए दायित्वों 

का निर्वहन करेंगे। कुल कर्मचारियों में से 222 सुपरवाइजर मॉनिटरिंग कर इनसे रिपोर्ट 

प्राप्त करेंगे। सभी टीमें जिले में 216638 शून्य से 5 वर्ष के लक्षित बच्चों को पोलियो की 

दवा पिलाने हेतु लक्ष्य निर्धारित है। 






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------