एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर कांग्रेस हुई मुखर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
Type Here to Get Search Results !

एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर कांग्रेस हुई मुखर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

मंदसौर। नगर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की पद स्थापना , व आवास के साथ ही न्यायालय भवन की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया के नेतृत्व में कलेक्टर गौतम सिंह से मिला व नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बाबुखा मेवाती ने एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौपा।
          ज्ञापन में लिखा कि जनता को सरल सुलभ सस्ता न्याय मील इसके लिए इसके लिए जनहितकारी शासन का प्रमुख दायित्व होता है। नारायणगढ़ में 17 जनवरी 17 को जिला एवं सत्र न्यायालय केम्प कोर्ट के रूप में दिसम्बर 2017 तक रहा है किंतु बिना किसी ठोस कारण के इस केम्प को यहां से बंद कर दिया गया है तब यहां 1200 से अधिक प्रकरण इस न्यायालय में थे। एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर 27 जनवरी से 31 जनवरी तक बार एसोसिएशन द्वारा भी क्रमिक भूख हड़ताल एवं 1फरवरी से अभिभाषक संघ द्वारा न्यायालयीन कार्य से विरत रहकर न्याय की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर नगर कांग्रेस लगातार धरने, नगर बन्द ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर रही है।
        इस मौके पर जिला कांग्रेस महामन्त्री रामचन्द्र करुण, मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल अहीर आदि मौजूद थे।
अनिल शर्मा





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------